Home देश – विदेश मध्यप्रदेश कांग्रेस ने पकड़ी रफ़्तार; सुबह नवनियुक्त पदाधिकारियों की बैठक, शाम को...

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने पकड़ी रफ़्तार; सुबह नवनियुक्त पदाधिकारियों की बैठक, शाम को ज़िलों के प्रभार भी आवंटित

1
0

मध्यप्रदेश कांग्रेस की नवीन कार्यकारिणी के गठन के बाद आज सभी नवनियुक्त उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव और संयुक्त सचिवों की पहली बैठक प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदेश मुख्यालय में आहूत की गई। 

प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कार्यकारिणी गठन के बाद जहां सभी पदाधिकारियों की पहली बैठक में सभी को उपयोगी, सक्रिय और अनुशासित रहने का संदेश दिया, वहीं बैठक ख़त्म होने के चंद घंटो में ही ज़िलों का प्रभार आवंटित कर यह भी बता दिया कि अब कांग्रेस रफ़्तार मोड़ में चलने वाली है।

बेहद संतुलित कार्यकारिणी के गठन के बाद सभी पदाधिकारियों को ज़िलों का प्रभारी और सह प्रभारी बनाकर जीतू पटवारी ने सभी को ज़िम्मेदारी देने में कोई कोताही नहीं बरती है, अब पदाधिकारियों की बारी है कि वो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पार्टी को मज़बूती प्रदान करें। जीतू पटवारी ने यह भी इशारा कर दिया है कि निष्क्रिय पदाधिकारियों को बाहर का दरवाजा दिखाने में कोई संकोच नहीं किया जायेगा।

मध्यप्रदेश कांग्रेस इस समय रणनीतिक रूप से आने वाले चार सालों की तैयारी में जुट गई है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी बेहद संयम और परिपक्वता के साथ लंबी पारी के इरादे से मैदान में नज़र आ रहे हैं। अपनी आक्रामकता के लिए मशहूर जीतू पटवारी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में बेहद संतुलित निर्णयों और भविष्य के विजन के साथ आगे बढ़ रहे हैं। जीतू पटवारी की कार्यशैली बता रही है कि वो इस विपरीत परिस्थिति में भी पार्टी को बाहर लाने की क़ाबिलियत रखते हैं, और आने वाले समय में बीजेपी को कड़ी टक्कर देकर पटखनी देने तक की पूरी रणनीति बना चुके हैं।