मुंबई । देश के दिग्गज कारोबारी समूह अदाणी समूह की मुसीबत फिर बढ़ती जा रही हैं। अमेरिकी अदालत की ओर से रिश्वतखोरी के आरोपों के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने ग्रुप की कंपनियों से सफाई मांग ली है। अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज ने बताया कि एनएसई की तरफ से मामले में सफाई मांगी गई है। कंपनी ने कहा, ”एक्सचेंज ने ‘अदाणी ग्रुप स्टॉक’ नाम से हालिया खबरों के संबंध में अदानी एंटरप्राइजेज से स्पष्टीकरण मांगा है।”
दरअसल अमेरिकी प्रॉसिक्यूटर्स ने आरोप लगाया है कि गौतम अदाणी, उनके भतीजे सागर अदाणी और छह अन्य लोगों ने 265 मिलियन डॉलर की रिश्वत देकर भारत सरकार के अधिकारी से सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के कॉन्ट्रैक्ट्स हासिल किए। इन प्रोजेक्ट्स से अगले 20 सालों में 2 बिलियन डॉलर का मुनाफा होने की उम्मीद थी। अदाणी ग्रीन एनर्जी ने गुरुवार को अमेरिकी डॉलर बांड के द्वारा 600 मिलियन डॉलर जुटाने की अपनी योजना को वापस ले लिया। अमेरिकी अभियोजकों की ओर से गौतम अदाणी और बोर्ड के अन्य सदस्यों पर 250 मिलियन डॉलर की रिश्वत स्किम में शामिल होने के आरोपो के बाद कंपनी ने यह फैसला किया है।
ग्रुप के स्टॉक्स में बड़े पैमाने पर बिकवाली देखी जा रही
वहीं खबर के बाद ग्रुप के स्टॉक्स में बड़े पैमाने पर बिकवाली देखी जा रही है। गौतम अदाणी की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज में 15 प्रतिशत, अदाणी विल्मर में 10 प्रतिशत और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में 20 प्रतिशत का लोअर सर्किट लग गया है। वहीं, अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस 18 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट में है जबकि अदाणी पोर्ट्स में भी 10 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगा है।