Home देश – विदेश गुजरात गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को हरियाणा सरकार...

गुजरात गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को हरियाणा सरकार ने किया टैक्स फ्री

1
0

गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म "The Sabarmati Report" को हरियाणा सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपनी कैबिनेट के साथ इस फिल्म को देखने के बाद यह ऐलान किया है. इससे पहले विक्रांत मैसी-राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा स्टारर "The Sabarmati Report" को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी टैक्स फ्री कर दिया गया था. गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म "The Sabarmati Report" की पीएम मोदी तक तारीफ कर चुके हैं.

मुख्यमंत्री सैनी ने की घोषणा
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बीती शाम चंडीगढ़ IT पार्क के डीटी मॉल में अपने मंत्रियों के साथ फिल्म देखने पहुंचे थे. उनके साथ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद थे. इस दौरान उनके साथ कई विधायक और फिल्म की डायरेक्टर एकता कपूर भी मौजूद रहीं. फिल्म देखने के बाद सीएम ने घोषणा की कि साबरमती रिपोर्ट राज्य में टैक्स फ्री होगी, जिससे इसे एंटरटेनमेंट टैक्स से छूट मिलेगी. सीएम नायब सैनी ने फिल्म देखने के बाद कहा कि फिल्म में अतीत की घटनाओं को तथ्यात्मक रूप से प्रस्तुत किया गया है.

संवेदनशीलता और गरिमा के साथ
सीएम नायब सैनी ने आगे कहा, यह फिल्म हमारे हालिया इतिहास की सबसे शर्मनाक घटनाओं में से एक की महत्वपूर्ण सच्चाई को दर्शाती है. फिल्म निर्माताओं ने इस मुद्दे को बहुत संवेदनशीलता और गरिमा के साथ पेश किया है. इस फिल्म के माध्यम से 59 निर्दोष पीड़ितों को भी अपनी बात कहने का मौका मिला है.

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद हरियाणा
BJP शासित राज्य मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ पहले ही "The Sabarmati Report"्स को टैक्स फ्री कर चुके हैं. इसी क्रम में अब हरियाणा में भी इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है. यह फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. साबरमती रिपोर्ट में विक्रांत मैसी के साथ रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना मेन रोल में हैं. जिसको धीरज सरना ने डायरेक्ट किया है.

कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी "The Sabarmati Report" फिल्म के बारे में ट्वीट किया था. उन्होंने एक ट्वीट को कोट ट्वीट करते हुए लिखा था, ये अच्छा है कि सच बाहर आ रहा है और वो भी उस तरह से जिससे आम लोग उसे आसानी से देख सकें. एक फेक नैरेटिव कुछ वक्त के लिए ही टिक सकता है. आखिरकार सच सामने आता ही है.