Home देश – विदेश पटना में मिठाई दुकान में हुए धमाके में दुकानदार की मौत, 3...

पटना में मिठाई दुकान में हुए धमाके में दुकानदार की मौत, 3 LPG सिलेंडर हुए ब्लास्ट

2
0

पटना: पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में पटेल नगर मोहल्ले में एक मिठाई दुकान में एक-एक कर 3 LPG सिलेंडर ब्लास्ट हो गए। इस घटना में दुकानदार की मौत हो गई और एक व्यक्ति झुलस गया। दमकल विभाग और पुलिस बचाव राहत कार्य के लिए मौके पर पहुंची है।

कैसे घटी घटना
सुबह 3:45 बजे की श्रीराम तिलकुट भंडार में घटना हुई। दुकान में आग लगने की सूचना पर दुकानदार उपेंद्र प्रसाद दुकान खोलने गए थे। दरवाजा खोल ही रहे थे कि एक-एक कर तीन सिलेंडर विस्फोट कर गया, जिससे वे झुलस गए। धमाका इतना तेज था कि दुकानदार उपेंद्र प्रसाद करीब 30 फीट दूर सामने दीवार से टकरा गए।

अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत
पहले उनको रूबन लेकर जाया गया, वहां से PMCH,फिर स्वजन मेदांता लेकर जाने लगे लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। मूलरूप से वे गया के रहने वाले थे। दुकान के आसपास भगदड़ मच गई। पटेल नगर मोड़ के पास ICICI बैंक का एटीम है। वहीं सेंट अल्बर्ट स्कूल भी है।