Home देश – विदेश गुयाना पहुंचे पीएम मोदी, भारतीय समुदाय के स्वागत से गदगद………….स्वागत के लिए...

गुयाना पहुंचे पीएम मोदी, भारतीय समुदाय के स्वागत से गदगद………….स्वागत के लिए हार्दिक धन्यवाद

2
0

जॉर्जटाउन । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में जॉर्जटाउन पहुंचने पर गुयाना में भारतीय समुदाय ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसपर पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, गुयाना में भारतीय समुदाय के लोगों का उनका गर्मजोशी भरे और जोशीले स्वागत के लिए हार्दिक धन्यवाद। 
इसके साथ ही, कई देशों के नेताओं ने भी होटल में पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। उन्हें गहरे द्विपक्षीय रिश्तों के प्रतीक के रूप में की टू द सिटी ऑफ जॉर्जटाउन (जॉर्जटाउन शहर की चाबी) सौंपी गई। विदेश मंत्रालय ने कहा, होटल पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान, ग्रेनेडा के प्रधानमंत्री डिकॉन मिशेल, बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटले और गुयाना के कई कैबिनेट मंत्रियों ने विशेष स्वागत किया। 
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, कुछ समय पहले गुयाना पहुंचा हूं। राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली, प्रधानमंत्री मार्क एंथनी फिलिप्स, वरिष्ठ मंत्रियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का आभार, जो मुझे एयरपोर्ट पर लेने आए। मुझे विश्वास है कि यह यात्रा हमारे देशों के बीच मित्रता को और गहरा करेगी।
यह ऐतिहासिक यात्रा 56 वर्षों में दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है, इसके पहले 1968 में इंदिरा गांधी ने भी गुयाना की यात्रा की थी। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुयाना और बारबाडोस ने अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्हें प्राप्त हुए अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों की कुल संख्या 19 होगी। गुयाना प्रधानमंत्री को द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस प्रदान करेगा, जबकि बारबाडोस उन्हें ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस से सम्मानित करेगा।