Home धर्म – ज्योतिष ना सिर्फ आपको बल्कि घर को भी बुरी नजर से बचाता है...

ना सिर्फ आपको बल्कि घर को भी बुरी नजर से बचाता है काला टीका, इस कोने में लगाएं काजल, जानें इसका महत्व

1
0

वास्तु शास्त्र में हमारे जीवन में आने वाली सभी प्रकार की समस्याओं को रोकने या खत्म करने संबंधी उपाय मिलते हैं. इसमें जीवन शैली को व्यवस्थित रखने की कई बातों का उल्लेख मिलता है. वहीं वास्तु दोष से छुटकारा पाने के लिए भी लोग कई तरह के उपायों और नियमों का पालन करते हैं. ऐसा माना जाता है कि घर के एक विशेष कोने में यदि काजल का टीका लगाया जाए तो वास्तु दोष से छुटकारा मिलने के साथ ही कई तरह के लाभ होते हैं.

आपको बता दें कि सामान्यत: काला टीके का उपयोग नजर दोष से बचने के लिए किया जाता है. माताएं अपने बच्चों को भी यह टीका लगाती हैं.

दिशाओं का महत्व
वास्तु शास्त्र में सभी दिशाओं को महत्वपूर्ण माना गया है. इनमें उत्तर-पूर्व कोना घर का सबसे पवित्र कोना माना जाता है, इसलिए यहां भगवान का मंदिर रखना भी शुभ माना गया है. साथ ही यह स्थान खुला रखने औैर यहां प्रकाश बनाए रखने की सलाह भी दी जाती है.

वहीं, दक्षिण-पूर्व कोना अग्नि तत्व का प्रतिनिधित्व करता है, इसलिए यहां रसोईघर बनाया जाता है, जबकि दक्षिण-पश्चिम कोना पृथ्वी तत्व का प्रतिनिधित्व करने के कारण वास्तु शास्त्र में यहां भारी वस्तु रखने और अध्ययन कक्ष बनाने की सलाह दी जाती है.

इस कोने में लगाएं काजल का टीका
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर का दक्षिण-पश्चिम कोना पृथ्वी तत्व से जुड़ा होता है, इसलिए जब आप यहां काला टीका लगाते हैं तो आपको इसके कई सारे फायदे मिलते हैं. यदि आपके घर में कोई सस्मया है तो इस उपाय को करने से वह दूर होगी. साथ ही इस दिशा में काला टीका लगाने से स्थिरता के साथ-साथ समृद्धि भी आती है.

क्या है काला टीका लगाने का महत्व?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, काला टीका लगाने से घर में नकारात्मकता दूर जाती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इस टीका को लगाने से अशुभता भी खत्म होती है. साथ ही आपके घर में किसी प्रकार की बुरी शक्ति का प्रभाव भी नहीं होता. खास तौर पर काला टीका बच्चों के कमरे में, रोसईघर में और बेडरूम में जरूर लगाना चाहिए.