Home देश – विदेश वैशाली के महुआ में 7 पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई, शराब तस्करी में...

वैशाली के महुआ में 7 पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई, शराब तस्करी में लापरवाही का आरोप

1
0

बिहार के वैशाली जिले के महुआ में 7 पुलिसकर्मी पर बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. सभी पुलिसकर्मी महुआ अनुमंडल में ALTF टीम में कार्यरत थे और उनके कार्यशैली एवं शराब तस्करों से सांठगांठ एवं शराब कारोबार को रोकने में लापरवाही को लेकर आए दिन वैशाली पुलिस अधीक्षक को शिकायत मिलती रहती थी.

महिला जवान और चार सिपाही गिरफ्तार
इसी सूचना के आधार पर अहले सुबह पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान 32 लीटर शराब उनके पास से शराब बरामद हुआ है और सभी लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं प्रभारी समेत एक महिला जवान और चार अन्य सिपाही को भी हिरासत में लिया गया है. महिला जवान और अन्य चार सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

32 लीटर शराब के साथ तस्करी
पूरी घटना को लेकर के पुलिस अधीक्षक वैशाली ने बताया कि सूचना मिली थी कि पातेपुर में बीते दिन ALTF महुआ द्वारा कार्रवाई की गई थी और शराब पकड़े गए थे. उसमें से कुछ शराब छुपा करके पीने और बेचने के लिए उनके द्वारा रखा गया था, जो कि शराब बरामद हुआ है. इनके द्वारा शराब का सेवन किया जाता था और शराब की खरीद और बेच दिया जाता था. तलाशी के दौरान उनके पास से 32 लीटर शराब बरामद हुआ हैं और पुष्टि के तौर पर जो शराब पातेपुर में  पकड़ा था वही शराब उनके के पास से बरामद हुई है इससे यह सूचना की सत्यता पुष्टि होती है.