Home राजनीति खड़गे के जहर वाले बयान पर भड़की बीजेपी, हिंदुओं के खिलाफ भड़काने...

खड़गे के जहर वाले बयान पर भड़की बीजेपी, हिंदुओं के खिलाफ भड़काने वाला बताया  

1
0

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी और आरएसएस की तुलना पॉईजन यानी जहर से की और उन्हें भारत में राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक बताया। खड़गे के बयान पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है। खड़गे ने महाराष्ट्र के सांगली में एक रैली में जहरीले सांप को मारने की उपमा का इस्तेमाल किया, जिसका बीजेपी ने गंभीरता से लिया। 

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हिंदुओं के खिलाफ लोगों को भड़काने का आरोप 
बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हिंदुओं के खिलाफ लोगों को भड़काने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे हिंदुओं के खिलाफ लोगों को उकसा रहे हैं। अगर कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र में सरकार में जा जाती है तो हिंदुओं की जान को खतरा पैदा हो सकता है। आरएसएस के खिलाफ लोगों को भड़काना यह दर्शाता है कि कांग्रेस की सोच घोर हिंदू-विरोधी है। 

खड़गे ने यह कहा कि यह विधानसभा चुनाव है, न कि पीएम का चुनाव
बीजेपी प्रवक्ता ने चेतावनी दी कि कांग्रेस पार्टी हिंदुत्व के विचारधारा में विश्वास रखने वालों को निशाना बना सकती है, जिससे हिंसा भड़कने का खतरा है। उन्होंने इसे हिंसा का खुलेआम आह्वान बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की। खड़गे ने अपनी चुनावी जनसभा में कहा था कि अगर भारत में राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक चीज है तो वह बीजेपी और आरएसएस हैं। वे जहर की तरह हैं। अगर सांप काटता है तो वह व्यक्ति मर जाता है। ऐसे जहरीले सांप को मार देना चाहिए। खड़गे ने यह भी कहा कि यह विधानसभा चुनाव है, न कि पीएम का चुनाव, लेकिन पीएम मोदी लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं, जो उनकी सत्ता की प्यास को दर्शाता है।