Home देश – विदेश झारखंड में हार-जीत का आकलन नहीं कर पा रहे दल

झारखंड में हार-जीत का आकलन नहीं कर पा रहे दल

1
0

रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। राज्य में 66.6 प्रतिश वोट पड़े, जिसमें महिलाओं का वोट प्रतिशत पुरुषों से 4.7 फीसदी अधिक रहा। इसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। साइलेंट वोटर्स के वोटों में इजाफा से सभी दल टेंशन में हैं। महिलाओं के बढ़े हुए मतदान को लेकर सत्ताधारी दल और विपक्ष ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। झामुमो, कांग्रेस और राजद वाले इंडिया गठबंधन का कहना है कि महिलाओं ने हेमंत सोरेन सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, खासकर मैय्या सम्मान योजना को पसंद किया है। इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये मिलते हैं। इंडिया गठबंधन का दावा है कि महिलाओं की ज्यादा भागीदारी ने हेमंत सोरेन सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, खासकर मैय्या सम्मान योजना की लोकप्रियता को दर्शाया है, जिसके तहत महिला लाभार्थियों को प्रति माह 1000 रुपये दिए जाते हैं। वहीं, बीजेपी ने कहा है कि महिलाओं का सोरेन सरकार से मोहभंग हो गया है। बीजेपी नेता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि उन्होंने बड़ी संख्या में मतदान किया है क्योंकि वे पिछले पांच वर्षों में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 7000 से अधिक मामलों से तंग आ चुके हैं। उन्होंने बड़ी संख्या में मतदान किया है क्योंकि BJP ने गोगो दीदी योजना के तहत 2100 रुपये देने का वादा किया था।
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बुधवार को 43 सीटों पर वोटिंग हुई। चुनाव आयोग के अनुसार, कुल 66.6 प्रतिशत मतदान हुआ। यह आंकड़ा 2019 के विधानसभा चुनाव से 2.7 प्रतिशत है। इस बार महिलाओं ने वोटिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महिलाओं का वोट प्रतिशत 69 फीसदी रहा, जबकि पुरुषों ने 64.3 प्रतिशत वोट डाले। तीसरे लिंग के मतदाताओं ने 31 प्रतिशत मतदान किया।पहले चरण में 43 में से 37 सीटों पर महिलाओं ने पुरुषों से अधिक वोट डाले। केवल 6 विधानसभा क्षेत्रों- पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्व, सरायकेला, तमाड़ और खूंटी में पुरुषों का मतदान प्रतिशत अधिक रहा। हालांकि, इन 6 में से 4 विधानसभा क्षेत्रों में महिला और पुरुष मतदाताओं के बीच का अंतर एक प्रतिशत से भी कम था। बरकट्ठा और बरही में महिला और पुरुष मतदान के बीच क्रमशः 17 प्रतिशत और 15 प्रतिशत का अंतर था। सबसे अधिक 79.3 प्रतिशत मतदान बहरागोड़ा में हुआ। यहां महिलाओं ने बढ़-चढ़कर वोट डाले। महिलाओं का मतदान प्रतिशत 81.6 प्रतिशत रहा। खरसावां में कुल 79.1 प्रतिशत वोट पड़े, जिसमें महिलाओं का वोट प्रतिशत लगभग 80 प्रतिशत रहा। रांची में सबसे कम 52.5 प्रतिशत मतदान हुआ। पहले चरण में जिन 43 सीटों पर वोटिंग हुई, उनमें से 13 सीटों पर 70 प्रतिशत से अधिक, 25 सीटों पर 60-70 प्रतिशत और 5 सीटों पर 60 प्रतिशत से कम वोट पड़े।