Home Uncategorized मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने कैम्ब्रिज में सोलहवें वार्षिक भारत सम्मेलन...

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने कैम्ब्रिज में सोलहवें वार्षिक भारत सम्मेलन में लिया हिस्सा, साझा किए बस्तर में सफल निर्वाचन के अनुभव

240
0

रायपुर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में छत्तीसगढ़ में विगत नवम्बर महीने में संपन्न विधानसभा निर्वाचन के अनुभव साझा किए। उन्होंने शिक्षाविदों, छात्रों और युवा उद्यमियों को संबोधित करते हुए प्रदेश में शांतिपूर्ण, निर्विघ्न, स्वतंत्र, पारदर्शी और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए अपनाई गई योजनाओं, प्रशासकीय प्रबंधन एवं नवाचारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

ज्ञातव्य है कि छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू हार्वर्ड यूनिवर्सिटी कैम्ब्रिज, मैसाचुसेट्स के आमंत्रण पर सोलहवें वार्षिक भारत सम्मेलन (16th Annual India Conference) में हिस्सा लेने के लिए इन दिनों अमेरिका प्रवास पर हैं। सम्मेलन में 16 और 17 फरवरी को उन्होंने हिस्सा लिया। भारत में निर्वाचन व्यवस्था पर केन्द्रित ‘ए बिलियन वोट्स: हाउ इंडिया मैनेजेस इट्स इलेक्शन‘ सत्र में उनके साथ पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओ.पी. रावत और दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव विजय कुमार देव ने भी भाग लिया।

श्री साहू ने कहा कि राज्य के अतिसंवेदनशील एवं दूरस्थ अंचलों के मतदाताओं में लोकतांत्रिक व्यवस्था में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप के तहत मतदाता शिक्षा व जागरूकता के सघन कार्यक्रम चलाये गये थे। उसी के परिणामस्वरूप ऐसे दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों में एक नया विश्वास जागृत हुआ एवं डर के बावजूद डर से आगे निकलकर मतदान किया। यही इस प्रजातंत्र की जीत है। इसी आस्था के कारण ऐसे अंचलों में मतदान के प्रतिशत में अप्रत्याशित वृद्धि परिलक्षित हुई।

उल्लेखनीय है कि दुनिया के श्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थानों में प्रमुख स्थान रखने वाले हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के भारत सम्मेलन का सालाना आयोजन भारत से जुड़े समकालीन विषयों पर संवाद, परिचर्चा और लोगों को जोड़ने के दुनिया के सबसे बड़े मंचों में से एक है। इसमें दुनिया भर की नामी हस्तियां हिस्सा लेती हैं। श्री साहू ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में अपने संबोधन से भारत की निर्वाचन प्रणाली के विविध पहलुओं को पूरी दुनिया के सामने रखा।