Home देश – विदेश वडोदरा के आईओसीएल रिफाइनरी में ब्लास्ट से लगी आग, कई किलोमीटर दूर...

वडोदरा के आईओसीएल रिफाइनरी में ब्लास्ट से लगी आग, कई किलोमीटर दूर तक दिखा धुआं

2
0

वडोदरा ।  वडोदरा के कोयली इलाके में स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की रिफाइनरी में सोमवार को भीषण ब्लास्ट हुआ। विस्फोट के चलते रिफाइनरी में भयानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कई किलोमीटर दूर तक धुएं का गुबार देखा गया। हादसे में दो कर्मी घायल होने की खबर है। सूत्रों ने बताया कि आईओसीएल की रिफाइनरी के बेंजीन टैंक में यह ब्लास्ट हुआ है। विस्फोट के बाद रिफाइनरी में भीषण आग लग गई।  आग लगने के बाद आसपास की कंपनियों में दहशत का माहौल है। आग पर काबू पाने के लिए प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। आग बुझाने के लिए करीब 10 दमकल गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया था। सूत्रों के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, 1000 किलोलीटर बेंजीन टैंक में भारी विस्फोट के बाद आग लगी है। वडोदरा के जिला कलेक्टर बिजल शाह ने बताया कि विस्फोट करीब 3.50 बजे हुआ। वडोदरा के कोयली इलाके में स्थित रिफाइनरी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन भारत सरकार का उपक्रम है। बता दें कि यहां करीब 20 साल पहले साल 2005 में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की गुजरात रिफाइनरी में विस्फोट हुआ था। उस समय 13 लोग घायल हुए थे।