Home देश – विदेश यमन में गठबंधन सेना पर हमला, दो सऊदी अधिकारियों की मौत

यमन में गठबंधन सेना पर हमला, दो सऊदी अधिकारियों की मौत

1
0

रियाद। यमन में सऊदी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के खिलाफ हुए हमले में दो सऊदी अधिकारियों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट में सऊदी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक यह हमला शुक्रवार शाम को मध्य यमन के सियुन शहर में एक सैन्य शिविर में हुआ था। हमले में एक अधिकारी और एक गैर-कमीशन अधिकारी शहीद हो गए जबकि एक अधिकारी घायल हुआ है।
प्रवक्ता ने हमलावर की पहचान यमनी रक्षा मंत्रालय के एक सहयोगी के रूप में की है, लेकिन यह साफ कहा कि यह लोन वुल्फ हमला था, जिसका यमनी रक्षा मंत्रालय से कोई संबंध नहीं। उन्होंने कहा कि जिस सैन्य शिविर पर हमला हुआ, वह यमनी सैन्य कर्मियों को आतंकवाद विरोधी प्रशिक्षण देने और यमन में मानवीय और विकास पहल में मदद करने का काम करता था। इस हमले के बाद गठबंधन और रक्षा मंत्रालय ने मामले की जांच शुरू कर दी है।