Home देश – विदेश झारखंड चुनाव से पहले आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, सीएम हेमंत सोरेन...

झारखंड चुनाव से पहले आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, सीएम हेमंत सोरेन के सचिव के ठिकानों पर छापेमारी

1
0

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव व उनसे जुड़े ठिकानों पर शनिवार को आयकर विभाग ने छापेमारी शुरू की है। यह छापेमारी रांची में सात व जमशेदपुर में नौ ठिकानों पर चलने की सूचना है। इस छापेमारी को चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। विभाग को सूचना है कि हवाला के माध्यम से रुपयों का लेनदेन हुआ है।

सुनील श्रीवास्तव सीएम हेमंत सोरेन के निजी सचिव होने के साथ ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति के सदस्य और पार्टी के स्टार प्रचारक भी हैं। 

14 अक्टूबर को छापेमारी
इससे पहले 14 अक्तूबर को भी हेमंत सरकार के कैबिनेट मंत्री के भाई के घर पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा था। ईडी ने सोरेन सरकार के कैबिनेट मंत्री मिथलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर, निजी सचिव हरेंद्र सिंह समेत विभाग के कई इंजीनियरों के ठिकानों पर जल जीवन मिशन में हुए घोटाला मामले को लेकर छापेमारी की थी।

13 नवंबर को पहले चरण का चुनाव
झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण के चुनाव में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है, जिससे पहले आयकर विभाग द्वारा सीएम के निजी सचिव के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। झारखंड में पहले चरण में 13 नवंबर और दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी। 23 नवंबर को नतीजे आएंगे।