Home छत्तीसगढ़ सप्रे स्कूल में 15 कंप्यूटरों का सुज्जित कक्ष तैयार, बच्चे होंगे लाभान्वित

सप्रे स्कूल में 15 कंप्यूटरों का सुज्जित कक्ष तैयार, बच्चे होंगे लाभान्वित

2
0

रायपुर

आज के परिवेश में कंप्यूटरीकृत पढ़ाई की आवश्यकता पर लगातार जोर दिया जा रहा है। लेकिन विडंबना कई स्कूल ऐसे भी हैं जो इन सुविधाओं से आज तक परे हैं। शहर के प्राचीनत्तम माधराव सप्रे उत्कृष्ट अंग्रेजी हिंदी माध्यम स्कूल में भी इसकी जरूरत छात्रों को थी. इसे महसूस करते हुए शाला विकास समिति के अध्यक्ष हरख मालू एवं कंप्यूटर लैब के संयोजक प्रमित नियोगी के अथक प्रयासों से 15 कंप्यूटरों का एक सुजज्जित कक्ष तैयार हो गया है। चुनाव आचार संहिता हटते ही इसका विधिवत शुभारंभ होगा।

शाला विकास समिति के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि शाला परिवार की ओर से इसकी जरूरत बतायी गई थी, सामाजिक व शैक्षणिक सरोकार से जुड़े कई कार्यों में सहयोग करने वाली शहर की प्रतिष्ठित संस्थान सन एंड सन ग्रुप के शर्मा परिवार की ओर  से इस पुनीत कार्य के लिए सहयोग मिला स्वर्गीय लक्ष्मीकांत,स्वर्गीय कैलाश चंद्र, स्वर्गीय बृजमोहन शर्मा की स्मृति में  उन्होने सर्वसुविधायुक्त कंप्यूटर कक्ष निर्माण के लिए यह सहयोग किया है।  इस कक्ष में 15 कंप्यूटर लगाये गए हैं। 30 छात्र-छात्राएं एक साथ बैठ सकें इसलिए 30 कुर्सियां लगाई गई है। हाईस्कूल के बच्चों को कंप्यूटर संचालन की जानकारी भी प्रशिक्षित टीचर देंगे। ग्रेनाइट टेबल के साथ कंप्यूटर की सुरक्षा के लिए एसी भी लगाए गए हैं। खुशी की बात ये हैं कि कंप्यूटर कक्ष मात्र दस दिन में तैयार हो गया।

शाला विकास समिति के सदस्य महादेव नायक एवं सतीश सोनी ने बताया कि स्कूल के अंग्रेजी हिंदी माध्यम छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए कंप्यूटर कक्ष का निर्माण किया गया है। शाला विकास समिति की सचिव एवं प्राचार्य डा. अन्नपूर्णा श्रीवास्तव ने बताया कि छात्र-छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा सन एंड सन ग्रुप के शर्मा परिवार के सौजन्य से शाला को प्राप्त हुआ है,इसके लिए शाला परिवार उनका आभारी है।