Home छत्तीसगढ़ मतदाता जागरूकता पर जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक

मतदाता जागरूकता पर जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक

5
0

रायपुर

महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा  मतदाता जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जागरुकता रैली महंत महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर सिटी कोतवाली, नगर निगम, महिला थाना से गांधी चौक मैदान में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति के साथ हुई  नाटक के माध्यम से किसी भी प्रकार के लोभ व फजऱ्ी वादे से दूर  रहने की शिक्षाप्रद  अभिव्यक्ति दी गई । महाविद्यालय के समीप  स्थित चावड़ी में यह आयोजन किया गया भारी संख्या में मजदूरों एवं राहगीरों द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया।

रैली में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.देवाशीष मुखर्जी,प्राध्यापक प्रो.ललित मोहन वर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ.लक्ष्मीकांत साहू ,डॉ अर्चना मोडक, डॉ श्रुति तिवारी, प्रो. सोमा गोस्वामी,डॉ.जया चंद्रा, प्रो.आशीष शर्मा,डॉ श्वेता महाकालकर, डॉ चरणजीत, प्रो. अपूर्वा शर्मा ने भाग लिया। नुक्कड़ नाटक में रासेयो स्वयंसेवक विकास रजक, अमन पांडेय, मिथलेश द्विवेदी, अस्फिया खान, ग्रेसी पात्रा, अलका यादव, खुशबू पांडेय, खुशबूमहानंद, पायल देवांगन, रेशमी साहू, डाली, प्रिंस, शिवम, रूपेश एवं महेंद्र ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक की विशेष भूमिका रही।