Home राजनीति विपक्षी नेताओं में समाहित हैं आसुरी शक्तियां    

विपक्षी नेताओं में समाहित हैं आसुरी शक्तियां    

7
0

आचार्य प्रमोद कृष्णम का विपक्ष पर तीखा हमला  

संभल । वर्तमान में विपक्षी नेताओं में आसुरी शक्तियां समाहित हो चुकी हैं और उनके अंदर असुरों की रूह घूम रही है। यह बयान संभल में आयोजित श्रीकल्कि महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर श्रीकल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दिया है। उन्होंने विपक्षी नेताओं पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह सभी नेताओं के भीतर वही आसुरी शक्तियां हैं जो हर युग में मौजूद रही हैं। जब भगवान राम और भगवान कृष्ण जैसे महान अवतार थे, तब भी आसुरी शक्तियों का अस्तित्व था और कलयुग में कल्कि अवतार के आने से पहले भी इन शक्तियों का मुकाबला करना होगा। उन्होंने यह आरोप लगाया कि विपक्ष भगवान राम, मथुरा, काशी और कल्कि धाम के निर्माण के विरोध में खड़ा हो गया है। आचार्य कृष्णम ने इस विरोध को असत्य बताया और कहा कि आसुरी शक्तियां हमेशा पराजित हुई हैं और आगे भी होंगी। कल्कि धाम के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति को लेकर आचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्होंने आमंत्रित नहीं किया था। प्रधानमंत्री मोदी भगवान की कृपा से इस कार्यक्रम में आए हैं और उनके जीवन का एक-एक पल राष्ट्र के लिए समर्पित है। 

पीएम मोदी को उच्च कोटि का आध्यात्मिक व्यक्ति बताया
आचार्य ने पीएम मोदी को उच्च कोटि का आध्यात्मिक व्यक्ति बताया और उनके कार्यों की सराहना की। आचार्य कृष्णम ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह लोग थियेटर के जोकर की तरह हैं और उनको कोई गंभीरता से नहीं लेता। आचार्य ने यह भी कहा कि इन नेताओं का दृष्टिकोण राहुल गांधी की संगत में बदल गया है, जिससे उनके विचार भी अब उसी दिशा में बदल गए हैं। श्री कल्कि महोत्सव का आयोजन उत्तर प्रदेश के संभल में 7 से 11 नवंबर 2024 तक हो रहा है।