Home खेल IND VS AUS 1st Test: KL Rahul की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्लॉप...

IND VS AUS 1st Test: KL Rahul की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्लॉप पारी, पहले टेस्ट में सिर्फ 4 रन

10
0

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में फ्लॉप होने के बाद KL RAHUL को टीम से बाहर कर दिया गया था. वहीं सीरीज हारने के बाद खबर आई कि कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले मुकाबले के लिए मौजूद नहीं रहेंगे. ऐसे में KL RAHUL को ओपनिंग पोजिशन के ऑडिशन के लिए पहले ही ऑस्ट्रेलिया भेज दिया गया. लेकिन IND और AUS के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हो रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में वह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे है. KL RAHUL मैच की पहली पारी में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए.

जिस गेंद ने चेताया उसी ने किया आउट
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को पता चला था कि KL KL RAHUL दूसरे मुकाबले में IND की ओर से खेलने वाले हैं. उन्होंने चेतावनी जारी कर दी थी. कुछ दिन पहले ही बोलैंड ने कहा था कि KL RAHUL के खिलाफ अपने ग्राउंड में खेलने का मजा अलग होगा. उन्होंने KL RAHUL के खिलाफ हावी होने को एकमात्र लक्ष्य बताया. बता दें पिछले साल भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ आए बोलैंड ने एक टेस्ट मैच में KL RAHUL को गेंदबाजी की थी. इस बार KL RAHUL उनके होम ग्राउंड पर पहुंचे थे. 7 नवंबर से शुरू हुए मुकाबले में बोलैंड ने बाजी मारी और KL RAHUL को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया.

ईश्वरन भी नाकाम
KL RAHUL के अलावा उनसे ओपनिंग पोजिशन के लिए मुकाबला कर रहे अभिमन्यु ईश्वरन एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए हैं. उन्हें भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ओपनर के तौर पर भारतीय टीम के स्क्वॉड में जगह दी है. KL RAHUL के साथ ओपनिंग के लिए उतरे ईश्वरन बिना खाता खोले ही आउट हो गए. उन्होंने सिर्फ 3 गेंदों का सामना किया. इसके पहले मुकाबले में उन्होंने ओपनिंग करते हुए 7 रन और 12 रन की पारी खेली थी. 22 नवंबर से पर्थ में होने वाले टेस्ट से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होगी. लेकिन यशस्वी जायसवाल के साथ इस टेस्ट में पारी की शुरुआत कौन करेगा, इसका फैसला अभी नहीं हो सका है. अगर रोहित मौजूद नहीं रहते हैं तो KL RAHUL और ईश्वरन इसके बड़े दावेदार हैं. लेकिन दोनों ही ओपनर ने अभी तक निराश किया है. इन दोनों के अलावा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और पिछले मैच में शतक ठोकने वाले साई सुदर्शन भी सस्ते में आउट हो गए. वहीं देवदत्त पडिक्कल ने 26 रन की पारी खेलकर पारी को संभालने की कोशिश की. पहले सेशन में ही IND की आधी टीम 65 रन बनाने में ढेर हो गई है और फिलहाल संघर्ष कर रही है.