Home खेल WBBL 2024: एलिस पैरी का शानदार प्रदर्शन, रन आउट होने के बावजूद...

WBBL 2024: एलिस पैरी का शानदार प्रदर्शन, रन आउट होने के बावजूद जारी रखा खेल

6
0

ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही वीमेंस बिग बैश लीग में एलिस पैरी का दमदार प्रदर्शन जारी है. सिडनी सिक्सर्स की इस कप्तान ने होबार्ट हरीकेंस के खिलाफ भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. लेकिन उस पारी के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसपर यकीन कर पाना मुश्किल है. दरअसल एलिस पैरी इस मुकाबले में रन आउट हो गई थीं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने खेलना जारी रखा. ये घटना 20वें ओवर की है जब तीसरी गेंद पर कारमिचेल ने तेजी से एक सिंगल चुराने की कोशिश की. एलिस पैरी स्ट्राइक लेने के लिए दौड़ीं और इस दौरान विकेटकीपर ने बेल्स उड़ा दी. एलिस पैरी क्रीज तक नहीं पहुंचीं थीं और गजब की बात ये है कि फील्डिंग टीम ने अपील तक नहीं की. इसके बाद एलिस पैरी बल्लेबाजी करने लगीं.

रीप्ले ने उड़ाए होश
एलिस पैरी के उस रन का जब रीप्ले देखा गया तो पाया गया कि ये खिलाड़ी क्रीज से बाहर थी. यहां एक सवाल ये है कि आखिर लेग अंपायर ने तीसरे अंपायर की मदद क्यों नहीं ली. दरअसल जब फील्डिंग टीम अपील करती है तभी मैदानी अंपायर तीसरे अंपायर की मदद लेते हैं और होबार्ट हरीकेंस की खिलाड़ियों ने ऐसा किया ही नहीं.

एलिस पैरी ने दिलाई जीत
अंत में एलिस पैरी ही होबार्ट हरीकेंस की हार की बड़ी वजह बनीं. सिडनी की कप्तान ने महज 62 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली. इस बल्लेबाज ने 11 चौके और 2 छक्के लगाए. पैरी के अलावा सिडनी की कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सकी और यही वजह है कि टीम ने महज 155 रन बनाए. बड़ी बात ये है कि ये रन भी होबार्ट हरीकेंस पर भारी पड़े. होबार्ट की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 149 रन ही बना सकी. बता दें इस टूर्नामेंट में एलिस पैरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी भी हैं. एलिस पैरी ने 5 मैचों में 252 रन बना लिए हैं. उनका बैटिंग एवरेज 84 का है और वो 164 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बना रही हैं. एलिस पैरी अबतक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 38 चौके और 5 छक्के लगा चुकी हैं.