Home देश – विदेश लेबनान को संकटकाल में मानवीय सहायता पहुंचा रहा संयुक्त राष्ट्र

लेबनान को संकटकाल में मानवीय सहायता पहुंचा रहा संयुक्त राष्ट्र

7
0

जेनेवा । लेबनान को संकटकाल में संयुक्त राष्ट्र और उसकी साझेदार एजेंसियां ​​मानवीय सहायता पहुंचा रही हैं। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बताया कि फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए यूएन रिलीफ एंड वर्क्स एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) ने टायर के बुर्ज शिमाली शरणार्थी शिविर को मेडिकल सप्लाई और जनरेटर के लिए ईंधन भेजा है। इसके अलावा एक मानवीय काफिले ने बालबेक-एल हर्मेल क्षेत्र के लैबवेह हेल्थकेयर सेंटर में चिकित्सा सामग्री, दवाइयां और हाइजीन किट भेजी है। वर्ल्ड फूड प्रोग्राम (डब्ल्यूएफपी) ने अपनी आपातकालीन सहायता के साथ-साथ नियमित पहलों के जरिए 2 मिलियन से अधिक कमजोर लोगों तक खाद्य सहायता पहुंचाई है। डब्ल्यूएफपी ने सीरिया में शरण लेने वाले लेबनानी और सीरियाई लोगों को भी खाद्य आपूर्ति की है। 

यूनिसेफ बच्चों को शिक्षा की ओर लाने का कर रहा प्रयास
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने भी मदद जारी रखी है और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर 387,000 लेबनानी बच्चों को शिक्षा की ओर वापस लाने का प्रयास कर रहा है। इन बच्चों में शेल्टर और युद्ध से प्रभावित बच्चे भी शामिल हैं। यह पहल लेबनान के 326 सार्वजनिक स्कूलों में शिक्षा की उपलब्धता को सुनिश्चित करने का हिस्सा है, जिन्हें आपातकालीन प्रतिक्रिया योजना के तहत खोला जा रहा है। हालांकि संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि देश की मानवीय स्थिति 2006 के युद्ध से भी अधिक गंभीर हो चुकी है। स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र लगातार हमलों का सामना कर रहा है, और संसाधनों की भारी कमी हो गई है। 

मदद के लिए तत्काल धन की आवश्यकता
संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता ने कहा, हमारे सहयोगियों को डर है कि बढ़ती शत्रुता के कारण भोजन, दवाइयां, शेल्टर और अन्य आवश्यक वस्तुओं की मांग में और वृद्धि हो सकती है। उन्होंने मदद जारी रखने के लिए तत्काल धन की आवश्यकता पर बल दिया है। अक्टूबर की शुरुआत में 426 मिलियन डॉलर की मानवीय अपील की गई थी, लेकिन अभी तक केवल 19 प्रतिशत राशि ही जुटाई जा सकी है, जो कि महज 80 मिलियन डॉलर है। संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता ने देशों से अपील की है कि वे वादों को जल्दी से लागू करें और नकद सहायता प्रदान करें।