Home राजनीति  सीएम योगी के बयान पर खडग़े का पलटवार

 सीएम योगी के बयान पर खडग़े का पलटवार

5
0

बांटने वाले भी तुम और काटने वाले भी…

रांची। झारखंड में 13 और 20 नवंबर को 81 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। इससे पहले आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजियों का दौर जारी है। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के बटोगे तो कटोगे वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि बांटने वाले भी तुम हो और काटने वाले भी।  ये भाजपा-आरएसएस का एजेंडा है, जब तक आप उनका एजेंडा नहीं तोड़ेंगे वो आपका शोषण करते रहेंगे। वहीं, इस दौरान खडग़े ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा। रांची की एक रैली में खडग़े ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लोगों से पूछा कि आप लोग आदतन बार-बार झूठ बोलने वाले शख्स को वोट कैसे दे रहे हैं? उन्होंने कहा कि भाजपा आप लोगों को बांटना चाहती है। रैली के दौरान खडग़े ने कहा कि झारखंड में पीएम मोदी का भाषण जुमला है। उनके गृहमंत्री पहले कहते थे कि वो 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि यह एक चुनावी जुमला था। ये लोग आदतन झूठे हैं। पहले इन्होंने 15-15 लाख देने की भी बात कही थी। आप आदतन झूठे को वोट कैसे दे रहे हैं?

बांटना चाहती है भाजपा
खडग़े ने कहा कि पीएम मोदी आपके मंगलसूत्र, आपके मवेशियों को चुराने वाले हैं। वह आपकी संपत्ति छीनकर अंबानी, अडानी को दे रहे हैं। आरएसएस-भाजपा आपको बांटना चाहती है, आपके बीच लड़ाई कराना चाहती है। भाजपा कह रही है- घुसपैठिए माटी, बेटी और रोटी चुरा रहे हैं। आप क्या कर रहे थे ? भुट्टे छील रहे थे क्या।