Home देश – विदेश दिल्ली पुलिस ने 12 दिन बाद शख्स की हत्या का किया खुलासा

दिल्ली पुलिस ने 12 दिन बाद शख्स की हत्या का किया खुलासा

5
0

नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस ने पालम गांव इलाके में फ्लैट में मिली लाश की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने उचित रावत को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक उचित ने थप्पड़ का बदला लेने के लिए इस सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम दिया था। दरअसल, 30 अक्टूबर को पुलिस को पालम गांव में एक बंद फ्लैट के अंदर से बदबू आने की सूचना मिली थी। इस सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। सेकेंड फ्लोर के फ्लैट पर ताला लगा था। उसमें से बहुत तेज बदबू आ रही थी। मौके पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और खिड़की का ताला तोड़ा गया। जब पुलिस की टीम अंदर पहुंची तो घर में तोड़फोड़ की गई थी। फ्लैट में दो कमरे थे और एक कमरा बाहर से बंद था। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने ताला तोड़ा और पुलिस को फर्श पर कपड़ों से भरा एक बोरा मिला। उसी बोरे में से बदबू आ रही थी। उसमें से कपड़े हटाने पर लगभग 55 साल के एक शख्स का शव बुरी तरह सड़ी-गली अवस्था में मिला और उसका चेहरा भी खराब हो गया था। पूछताछ करने पर मरने वाले की पहचान देवदास के रूप में हुई, जो फ्लैट का मालिक था। आगे की जांच में पता चला कि देवदास की शादी नहीं हुई थी। वो एक महिला के साथ रह रहा था। जो कुछ दिन पहले आंध्र प्रदेश गई थी। मौके पर क्राइम टीम को बुलाया गया और हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने जब आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की तो पुलिस को पता चला कि एक शख्स जिसका नाम उचित रावत है, जिसे लोग पंडित जी भी कहकर बुलाते हैं, वो उस महिला की गैर मौजूदगी में देवदास की देखभाल करने के लिए फ्लैट पर आता जाता रहता था। जब उचित के बारे में पुलिस ने जानकारी जुटानी शुरू की तो पुलिस को पता चला कि वो पिछले कुछ दिनों से लापता है। दिल्लद पुलिस ने उचित के बारे में जानकारी जुटाना शुरू की और उसे उत्तर प्रदेश से आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया। साउथ वेस्ट जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि जब उचित से पूछताछ की गई तो पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि 21 अक्टूबर को वो रात करीब 8 बजे देवदास के घर पर गया था, जब वो फ्लैट पर पहुंचा तो उसने देखा की देवदास शराब पी रहा है। देवदास ने उसे भी शराब पिलाई। दोनों साथ में शराब पी रहे थे तभी किसी बात को लेकर दोनों का झगड़ा हुआ और देवदास ने उचित को गाली देना शुरू कर दिया। जिससे उचित को काफी गुस्सा आया और उसने देवदास पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक देवदास रात को सोने से पहले अपने तकिए के नीचे चाकू रखता था। उसी चाकू से उचित ने देवदास का कत्ल कर दिया। पुलिस की मानें तो 27 अक्टूबर तक लगातार उचित देवदास के फ्लैट पर जाता रहा। वहां पहुंचने के बाद वो रोज पानी की मोटर ऑन करता था ताकि किसी को यह शक ना हो की देवदास का कत्ल हो चुका है। पूछताछ में उचित ने ये भी बताया कि बिना किसी बात पर देवदास ने उसे कई बार थप्पड़ भी मारे थे। कत्ल की एक वजह ये भी थी। 27 अक्टूबर को उचित अपने गांव चला गया पुलिस ने इसको वहीं से गिरफ्तार किया।