Home खेल यश गेंद को दोनों दिशाओं में स्विंग कराने में माहिर

यश गेंद को दोनों दिशाओं में स्विंग कराने में माहिर

3
0

नई दिल्ली । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने कहा कि यश की गेंदबाजी में दोनों ओर स्विंग कराने की विशेषता उन्हें टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण बनाती है। बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के लिए अपनी टीम को मजबूती देने के प्रयासों के तहत बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को 5 करोड़ रुपए में बरकरार रखा है। यश दयाल के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए टीम के मुख्य कोच एंडी ने कहा कि आईपीएल 2024 में यश दयाल ने 14 मैचों में 9.15 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट लिए थे और टीम के गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करते हुए अहम भूमिका निभाई थी।
फ्लावर ने आरसीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर बताया, हम यश दयाल को टीम में बनाए रखने को लेकर उत्साहित हैं। उनकी अद्वितीय क्षमता और स्विंग गेंदबाजी उन्हें एक खास खिलाड़ी बनाती है। उनका करियर एक ऊर्ध्व दिशा में जा रहा है और हमें विश्वास है कि वे आगामी सीजन में और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। यश दयाल के अलावा फ्लावर ने बल्लेबाज रजत पाटीदार की भी सराहना की। पाटीदार ने पिछले सीजन में 177.13 की स्ट्राइक रेट से 395 रन बनाए थे, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल थे। 2021 में अपने पदार्पण के बाद से पाटीदार ने 27 मैचों में 158.85 की स्ट्राइक रेट से 799 रन बनाए हैं। फ्लावर ने कहा कि पाटीदार का लचीलापन और प्रतिभा टीम के लिए बेहद फायदेमंद रहे हैं और आगामी सीजन में उनसे और भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। फ्लावर का मानना है कि यश दयाल और रजत पाटीदार जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ आरसीबी आगामी सीजन में और भी मजबूत टीम बनकर उभरेगी।