हिन्दू धर्म में पूजा-अर्चना में कई प्रकार की सामग्री रखी जाती है, इनमें अक्षत यानी कि चावल महत्वपूर्ण होते हैं. वहीं आपने विवाह, जन्मदिन, गृह प्रवेश जैसे शुभ अवसरों पर लाल अक्षत भी देखे होंगे. क्योंकि, इन्हें सुख-समृद्धि और सौभाग्य से जोड़कर देखा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पूजा में लाल अक्षत का उपयोग करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. लेकिन, लाल अक्षत किन देवी-देवताओं को चढ़ाना चाहिए?
भगवान गणेश
प्रथम पूज्य भगवान गणेश को लाल अक्षत चढ़ाना अत्यंत लाभकारी माना गया है. खास तौर पर यदि आपको समस्याओं का सामना बार-बार करना पड़ रहा है या फिर अपनी कोई मनोकामना सिद्ध करना चाहते हैं तो आपको गणपति जी को लाल अक्षत जरूर अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से आपके कार्यों में सफलता भी मिलेगी.
मां दुर्गा
यदि आप मां दुर्गा को लाल अक्षत अर्पित करते हैं तो आपके सौभाग्य में वृद्धि होती है. ऐसी मान्यता है कि, यदि आपके कार्यों में लगातार बाधा आ रही है या व्यापार में किसी तरह का नुकसान उठाना पड़ रहा है तो आप जगदम्बा को लाल अक्षत जरूर अर्पित करें. ऐसा करने से बाधाएं तो दूर होंगी ही घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं रहेगी.
माता लक्ष्मी
धन की देवी माता लक्ष्मी को लाल अक्षत चढ़ाना सबसे शुभ माना जाता है. ऐसा करने से जातक को धन, वैभव और समृद्धि की प्राप्ति होती है. यदि आप आर्थिक समस्या का सामना कर रहे हैं तो विशेष रूप से शुक्रवार के दिन आप माता लक्ष्मी को अक्षत अर्पित जरूर करें. इससे आप पर लक्ष्मी जी की कृपा बरसेगी और आपको धन-धान्य की प्राप्ति हो सकती.