Home खेल IND vs NZ टेस्ट सीरीज में स्पिनरों ने दिखाया ऐसा जादू कि...

IND vs NZ टेस्ट सीरीज में स्पिनरों ने दिखाया ऐसा जादू कि टूट गया 55 साल पुराना रिकॉर्ड

4
0

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए थे। वहीं, अब उनकी कुल बढ़त 143 रनों की हो गई है। इस टेस्ट सीरीज में अब तक स्पिनरों का काफी दबदबा रहा है, जिसके चलते 55 साल पुराना एक बड़ा रिकॉर्ड भी टूट गया। बेंगलुरु टेस्ट में तेज गेंदबाज जरूर थोड़े प्रभावशाली दिखे, लेकिन उसके बाद पुणे और अब मुंबई दोनों टेस्ट मैचों में स्पिनर अपना जादू दिखाने में सफल रहे हैं। भारत में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में स्पिनरों ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं

मुंबई टेस्ट मैच में अब तक पिच से स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती दिखी है, जिसके चलते यह भारत में खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में ऐसी सीरीज बन गई है, जिसमें स्पिन गेंदबाजों ने अब तक सबसे ज्यादा 71 विकेट लिए हैं। इससे पहले साल 1969 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में स्पिनरों ने 69 विकेट लिए थे। इस टेस्ट सीरीज में अब तक वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 16 विकेट लिए हैं, जबकि रवींद्र जडेजा 15 विकेट लेकर दूसरे और मिशेल सेंटनर 13 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं। भारत में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में स्पिनरों द्वारा लिए गए सर्वाधिक विकेट

  • भारत बनाम न्यूजीलैंड – 71 विकेट (वर्ष 2024)
  • भारत बनाम न्यूजीलैंड – 69 विकेट (वर्ष 1969)
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 66 विकेट (वर्ष 1956)
  • भारत बनाम न्यूजीलैंड – 65 विकेट (वर्ष 1976)
  • भारत बनाम श्रीलंका – 64 विकेट (वर्ष 1993)