Home धर्म – ज्योतिष हथेली की रेखाएं बताती हैं शादी के बारे में, एक से अधिक...

हथेली की रेखाएं बताती हैं शादी के बारे में, एक से अधिक विवाह के मिलते हैं संकेत, जानें रेखा से जुड़ी खास बातें

6
0

हमारे जिंदगी की शुरुआत के साथ ही मृत्यु तक की योजनाओं के बारे में पहले ही लिखा जा चुका होता है. कई लोग कुंडली के माध्यम से अपने भविष्य के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं तो वहीं आपने कई लोगों को हथेली के माध्यम से भी कई सारी बातें ​जीवन से संबंधित पूछते सुना होगा. हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार, आप अपनी हेथेलियों में मौजूद रेखाओं के माध्यम से जान सकते हैं कि आपका जीवनसाथी कैसा होगा और आपके कितने विवाह हो सकते हैं. यदि आपके मन में संकोच है कि आपकी एक से ज्यादा शादी हो सकती हैं तो आप खुद भी रेखाओं को देख और समझ सकते हैं. आइए जानते हैं विवाह रेखा से जुड़ीं कुछ ऐसी बातें जो आपको जानना जरूरी है.

विवाह रेखा के बारे में
हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार, विवाह की रेखा आपकी हथेली में छोटी उंगली के नीचे होती है और यह हृदय रेखा के ऊपर आपके हाथ के बाहरी भोग से शुरू होती है जो कि बुध पर्वत की ओर जाती है. इस रेखा को विवाह रेखा के नाम से जाना जाता है. यही वो रेखा है जो आपके विवाह से संबंधित कई सारी जानकारी देती है.

…तो नहीं होगा खुशहाल जीवन
यदि आपकी हथेली में विवाह रेखा कहीं से भी टूटी-फूटी है या फिर पतली है तो ऐसे लोगों का वैवाहिक जीवन खुशहाल नहीं माना जाता है क्योंकि यह संकेत देती है कि आप अपने विवाह के प्रति उदासीन होते हैं. ऐसे में जब आपका विवाह होता है तो उसमें लड़ाई झगड़े और कलह का माहौल हमेशा बना रहता है.

रेखा के रंग भी देते हैं कई संकेत
यहां आपको बता दें कि, विवाह रेखा में हल्के रंग भी होते हैं जो साफ तौर पर नजर नहीं आते, लेकिन गौर से देखने पर यह दिखाई देते हैं और यदि यह गुलाबी और गहरे नजर आते हैं तो आपको समझ लेना चाहिए कि आपके रिश्ते की शुरुआत अच्छी नहीं होगी, लेकिन आगे जाकर रिश्तों में मजबूती आएगी.

एक से ज्यादा विवाह का संकेत
यदि आपकी हथेली में विवाह रेखा की संख्या एक से अधिक है तो यह संकेत देती हैं कि आपका एक विवाह नहीं होगा. यानी कि आपकी शादी एक से अधिक हो सकती हैं. हालांकि, इन्हें इस नजरिए से भी देखा जाता है कि आपके एक से अधिक प्रेम संबंध भी हो सकते हैं.