इजरायल और लेबनान आतंकियों हिजबुल्लाह के खिलाफ जंग लगातार खतरनाक होती जा रही है।
हसन नसरल्लाह के खात्मे के बाद हिजबुल्लाह की कमान नई कासिम के कंधों पर है। उन्होंने बतौर हिजबुल्लाह प्रमुख अपनी पहली ही स्पीच में इजरायल पर जमकर भड़ास निकाली।
टेलीविजन भाषण के दौरान कासिम ने कहा कि वह अपने संगठन को पिछले नेता नसरल्लाह के नक्शेकदम पर चलाएंगे।
बेंजामिन नेतन्याहू के घर ड्रोन हमले का जिक्र करते हुए कहा कि हां हमने हमला किया था। वो बच निकले, लेकिन जरूरी नहीं कि अगली बार भी ऐसा ही हो और वह बच जाएं।
अपने भाषण के दौरान हिजबुल्लाह के नए प्रमुख नईम कासिम ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कैसरिया स्थित घर पर हुए ड्रोन हमले का जिक्र करते हुए कहा, “नेतन्याहू इस बार बच गए, शायद उनका समय अभी नहीं आया है।”
कासिम ने कहा, “मेरा एजेंडा सभी पहलुओं में नसरल्लाह के एजेंडे का पालन करना है। हम युद्ध जारी रखेंगे।”
किसी और के लिए नहीं लड़ रहे जंग
उन्होंने आगे कहा, “हम किसी की ओर से या किसी के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए नहीं लड़ते, हम लेबनान के लिए लड़ते हैं। ईरान हमारा निस्वार्थ समर्थन करता है और हमसे कुछ नहीं मांगता।”
कासिम ने पूर्व हिजबुल्लाह नेताओं हसन नसरल्लाह और हाशेम सफीदीन के बारे में बात की। नसरल्लाह की सितंबर और अक्टूबर में हाशेम की इजरायली हमलों में मौत हो गई थी।
उन्होंने पूर्व हमास प्रमुख याह्या सिनवार के बारे में भी बात की, जिन्हें अक्टूबर की शुरुआत में गाजा पट्टी में मार दिया गया था।
कासिम ने गाजा में चल रहे युद्ध पर कहा कि हिजबुल्लाह हमास को समर्थन देना जारी रखेगा और पूरे क्षेत्र के लिए इजरायल द्वारा उत्पन्न खतरे का सामना करेगा।
लेबनान ने इजरायल पर ड्रोन दागे
सेना के अनुसार, पिछले आधे घंटे में लेबनान से उत्तरी इजराइल पर कम से कम तीन ड्रोन दागे गए, जिनमें से एक को हवाई सुरक्षा बलों ने रोक लिया। आईडीएफ का कहना है कि उसे दो ड्रोन हमलों की रिपोर्ट मिली है। हालांकि, उसने यह नहीं बताया कि वे कहां गिरे या कोई नुकसान हुआ या नहीं। आईडीएफ ने आगे कहा, “नुकसान का आकलन किया जा रहा है।”
इजरायल ने लेबनान पर हमले जारी रखने की कसम खाई
चैनल 12 की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व में शीर्ष इजरायली अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इजरायल लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ अभियान को जारी रखेगा और पूरी ताकत से हमले करता रहेगा।
The post “इस बार तो बच गए, लेकिन कब तक सुरक्षित रह पाएंगे नेतन्याहू? हिज़्बुल्लाह के चीफ बनते ही नईम ने दी धमकी”… appeared first on .