Home देश – विदेश स्पेन की इजरायल से हथियारों की डील रद्द, फिलिस्तीन के समर्थन में...

स्पेन की इजरायल से हथियारों की डील रद्द, फिलिस्तीन के समर्थन में उठाया बड़ा कदम

5
0

मैड्रिड ।  स्पेन ने  फिलिस्तीन के समर्थन में बड़ा कदम उठाते हुए इजरायल के साथ हथियारों की डील रद्द कर दी है। स्पेन के आंतरिक मंत्रालय ने यह भी बताया कि इस फैसले से इजरायल को हथियार न बेचने की स्पेन की प्रतिज्ञा का दायरा बढ़ गया है, जिसमें खरीद भी शामिल है। इससे पहले स्पेन ने इजरायल को हथियारों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था। इतना ही नहीं, एक अज्ञात देश से हथियार लेकर जा रहे कार्गो शिप को भी स्पेन ने अपने बंदरगाह पर रुकने की मंजूरी नहीं दी थी। कैडेना सेर रेडियो ने पहले बताया था कि गार्डिया सिविल पुलिस फोर्स ने इजरायल की गार्डियन लिमिटेड नाम की कंपनी से छह मिलियन यूरो  में डेढ़ करोड़ से अधिक 9-एमएम राउंड खरीदने पर सहमति व्यक्त की थी। स्पेन ने अक्टूबर 2023 में ही ऐलान किया था कि वह इजरायल के साथ किसी भी तरह का हथियारों का सौदा नहीं करेगा। उसने यह फैसला गाजा पट्टी पर इजरायल के हमले के बाद लिया था। स्पेन ने इजरायल पर गाजा में नरसंहार का भी आरोप लगाया है। स्पेन गाजा में और हाल ही में दक्षिणी लेबनान में इजरायल के अभियान के यूरोपीय संघ के सबसे कठोर आलोचकों में से एक रहा है। दो सप्ताह पहले, प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने अन्य यूरोपीय संघ के सदस्यों से स्पेन और आयरलैंड के अनुरोध पर प्रतिक्रिया देने का आग्रह किया था, जिसमें इजरायल के कार्यों के कारण ब्लॉक के मुक्त व्यापार समझौते को निलंबित करने का अनुरोध किया गया था।

स्पेन ने किया इजरायल का खुलकर विरोध 
स्पेन के आंतरिक मंत्रालय ने कहा, स्पेन सरकार गाजा के क्षेत्र में सशस्त्र संघर्ष शुरू होने के बाद से इजरायली राज्य को हथियार न बेचने की प्रतिबद्धता पर कायम है। बयान में आगे कहा गया, हालांकि इस मामले में यह गोला-बारूद का अधिग्रहण है, आंतरिक मंत्रालय ने खरीद को रद्द करने के लिए प्रशासनिक प्रक्रिया शुरू कर दी है। मंत्रालय ने कहा कि इजरायली कंपनियों को किसी भी लंबित टेंडर से भी बाहर रखा जाएगा।