शेयर बाजार: शेयर बाजार में कॉरपोरेट आय सीजन के बीच पवन ऊर्जा कंपनी सुजलॉन एनर्जी ने सोमवार को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के मजबूत वित्तीय नतीजों की घोषणा की। सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 200.60 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 102.29 करोड़ रुपये से 96 फीसदी अधिक है। वित्त वर्ष 2025 की जुलाई-सितंबर तिमाही में सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड की कुल आय 1428.69 करोड़ रुपये से 48.27 फीसदी बढ़कर 2,121 करोड़ रुपये हो गई। सोमवार, 28 अक्टूबर को इंट्रा-डे सत्र के दौरान सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में 5.22 फीसदी की तेजी आई।
शेयर पिछले दिन 67.43 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले 70.99 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 28 अक्टूबर तक 96,683 करोड़ रुपये है। यह बीएसई 200 का एक घटक है। वित्त वर्ष 2025 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल संपत्ति 9648 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही के 5,931 करोड़ रुपये से 62.67 प्रतिशत अधिक है। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में इसकी कुल देनदारियां 4955.54 करोड़ रुपये रहीं, जबकि वित्त वर्ष 2024 की समान तिमाही में यह 2,522 करोड़ रुपये थी। सोमवार को सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड का शेयर भाव 5% से अधिक की बढ़त के बाद बंद हुआ।
तिमाही नतीजों की मजबूती को बाजार ने पहले ही भांप लिया था, इसलिए बाजार में शेयर भाव मजबूत रहे। कल जब बाजार खुलेंगे तो इस नतीजे का असर शेयर भाव पर और भी ज्यादा देखने को मिल सकता है। सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने पिछले छह महीनों में अपने निवेशकों को 70% से अधिक रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इस शेयर ने 125% का रिटर्न दिया है। कंपनी का रेवेन्यू विंड टर्बाइन जनरेटर सेगमेंट और सुजलॉन ऑपरेशंस एंड मेंटेनेंस सर्विसेज जैसे सेक्टर से आता है। दूसरी तिमाही में विंड टर्बाइन जनरेटर सेगमेंट का रेवेन्यू 72.14 फीसदी बढ़कर 1,507.07 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 875.47 करोड़ रुपये था।