भोपाल : सिवनी जिले के पेंच टाईगर रिजर्व द्वारा वन्य प्राणियों के संरक्षण के साथ ही मानव-वन्य प्राणी द्वंद से बचाव के लिये स्थानीय ग्रामीणों को "बाघ चौपाल" के माध्यम से बाघ फिल्म दिखाकर जागरूक किया जा रहा है।
इस नवाचार में बफर जोन के किसी न किसी गांव में प्रतिदिन शाम के समय फिल्म दिखाई जा रही है। फिल्म के माध्यम यह बताया जा रहा है कि जब किसी वन्य प्राणी का गांव एवं खेत के पास वन विभाग द्वारा रेस्क्यू किया जाता है, तो वहाँ पर भीड़ नहीं लगानी चाहिये और अवांछित लोगों के बहकावे में न आकर वन विभाग की रेस्क्यू टीम को सहयोग करना चाहिये। बाघ चौपाल में ग्राम के सभी लोगों को एक स्थान पर इकट्ठा करके वन विभाग की टीम द्वारा फिल्म दिखाने के अलावा वन्य प्राणी से बचाव के तरीकों की जानकारी भी दी जा रही है। सिवनी जिले के पेंच टाईगर रिजर्व के बफर जोन के सभी ग्रामों में यह अभियान प्रतिदिन चलाया जाकर वन्य प्राणियों के संरक्षण एवं मानव-वन्य प्राणी द्वंद से बचाव संबंधी जानकारी दी जा रही है।