Home व्यापार लगातार तीसरे हफ्ते ग‍िरावट दर्ज, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार कमजोर

लगातार तीसरे हफ्ते ग‍िरावट दर्ज, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार कमजोर

6
0

प‍िछले द‍िनों र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंचने वाला भारत का व‍िदेशी मुद्रा भंडार प‍िछले तीन हफ्ते से लगातार ग‍िर रहा है. दूसरी तरफ पाक‍िस्‍तान का फॉरेक्‍स र‍िजर्व लगातार बढ़ रहा है. प‍िछले तीन हफ्ते के दौरान भारत का व‍िदेशी मुद्रा भंडार 16.62 अरब डॉलर ग‍िर गया है. प‍िछले एक हफ्ते में पाक‍िस्‍तान के मुद्रा र‍िजर्व में 18 म‍िल‍ियन डॉलर का उछाल आया है और यह बढ़कर 16 ब‍िल‍ियन डॉलर पर पहुंच गया है. पाक‍िस्‍तान के केंद्रीय बैंक की तरफ से दावा क‍िया गया क‍ि पड़ोसी मुल्‍क का व‍िदेशी मुद्रा भंडार प‍िछले ढाई साल के रिकॉर्ड लेवल पर है. आइए देखते हैं भारत और पाक‍िस्‍तान के फॉरेक्‍स र‍िजर्व का हाल-

ऑल टाइम हाई से नीचे आया फॉरेक्‍स र‍िजर्व

रिजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया क‍ि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 18 अक्टूबर को खत्‍म हुए हफ्ते में 2.16 अरब डॉलर घटकर 688.27 अरब डॉलर रह गया. इससे पिछले हफ्ते यह 10.75 अरब डॉलर घटकर 690.43 अरब डॉलर रह गया था. हाल के दिनों में मुद्रा भंडार में आई यह सबसे बड़ी गिरावट थी. इससे पहले के हफ्ते में भी विदेशी मुद्रा भंडार 3.71 अरब डॉलर घटकर 701.18 अरब डॉलर रह गया था. इस तरह प‍िछले तीन हफ्ते से इसमें ग‍िरावट देखी जा रही है और इस दौरान यह कुल 16.62 अरब डॉलर ग‍िर गया है. सितंबर के अंत में विदेशी मुद्रा भंडार 704.89 अरब डॉलर के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था.

आईएमएफ के पास आरक्षित भंडार भी घटा

रिजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) के आंकड़ों के अनुसार 18 अक्टूबर को खत्‍म सप्ताह में मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 3.87 अरब डॉलर घटकर 598.24 अरब डॉलर रह गईं. डॉलर के बारे में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है. समीक्षाधीन हफ्ते में सोने का भंडार का मूल्य 1.79 करोड़ डॉलर बढ़कर 67.44 अरब डॉलर हो गया. विशेष आहरण अधिकार (SDR) 6.8 करोड़ डॉलर घटकर 18.27 अरब डॉलर रह गया. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य हफ्ते में आईएमएफ के पास भारत का आरक्षित भंडार 1.6 करोड़ डॉलर घटकर 4.32 अरब डॉलर रहा.

पाक‍िस्‍तान का व‍िदेशी मुद्रा भंडार

पाक‍िस्‍तान के सेंट्रल बैंक की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया क‍ि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 18 मिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़ गया है. बैंक ने बताया क‍ि 18 अक्टूबर को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान बैंक का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 11 बिलियन डॉलर से ज्‍यादा हो गया. बताया गया क‍ि कमर्श‍ियल बैंकों की तरफ से रखा गया विदेशी मुद्रा भंडार करीब 5 बिलियन डॉलर है. इसके बाद पड़ोसी मुल्‍क के कुल फॉरेक्‍स र‍िजर्व का आंकड़ा 16 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है.