समुद्री तूफान 'दाना' गुरुवार की देर रात ओडिशा के तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ गया है। इसके असर से ओडिशा में एक दर्जन से अधिक इलाकों में तूफान के प्रभाव से देर शाम तक भारी वर्षा होती रही। वहीं, तेज हवा के झोंकों के कारण ओडिशा और बंगाल में बड़ी संख्या में पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए हैं। वहीं, दाना का असर अभी कम नहीं हुआ है। मौसम विभाग ने ओडिशा और बंगाल में भारी बारिश की आशंका जताई है।
आइएमडी ने ओडिशा के कई जिलों में शनिवार तक भारी बारिश का अनुमान जाहिर किया है। केंद्र ने भद्रक, बालासोर, क्योंझर और मयूरभंज जिलों के लिए रेड अलर्ट और केंद्रपाड़ा, कटक, जाजपुर और ढेंकनाल के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने ओडिशा के नौ जिलों में भीषण वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।
भीषण वर्षा अगले कई घंटों तक जारी रहेगी
मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवात का खतरा भले ही टल गया है, लेकिन इसके प्रभाव से भीषण वर्षा अगले कई घंटों तक जारी रहेगी। भुवनेश्वर के मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान भद्रक जिले के चांदबाली में सबसे अधिक 158 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं, केंद्रपाड़ा जिले के राजकनिका क्षेत्र में 156 मिमी बारिश हुई।
केरल में भारी बारिश, आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
केरल के कई हिस्सों में शुक्रवार को सुबह से ही भारी बारिश हो रही है, जिससे सड़कों पर जलजमाव और यातायात जाम होने के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग ने राज्य के आठ जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने दक्षिणी केरल तट पर अरब सागर में बन रही चक्रवातीय परिस्थितियों के कारण राज्य में 27 अक्टूबर तक बहुत भारी से अत्यंत वर्षा का
अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड और वायनाड जिलों में कुछ जगहों पर बिजली कड़कने के साथ मध्यम वर्षा होने और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है।
तेज हवाओं के चलते वायु की गुणवत्ता में आया सुधार
तेज हवाओं के असर से शुक्रवार को वायु गुणवत्ता के स्तर में और अधिक सुधार देखने को मिला। लगातार चार दिन तक 'बहुत खराब' श्रेणी में रहने के बाद शुक्रवार को दिल्ली का एक्यूआई 300 से नीचे यानी 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया। हालांकि केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अधीन वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान प्रणाली के अनुसार शनिवार को एक्यूआई के फिर से 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच जाने के आसार हैं। रविवार को भी यही स्थिति बनी रहेगी। इसके बाद हालात और बिगड़ सकते हैं। एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में भी पहुंच सकता है।