Home देश – विदेश  डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की 21 दिन की परोल...

 डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की 21 दिन की परोल के बाद जेल वापसी 

4
0

रोहतक ।  डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम 21 दिन की परोल के बाद बुधवार शाम को सुनारिया स्थित जेल लौट आया।  परोल अवधि के दौरान वह उत्तरप्रदेश के बागपत स्थित बरनावा आश्रम में रहा। हरियाणा विधानसभा चुनाव की वोटिंग से 3 दिन पहले 2 अक्टूबर को गुरमीत राम रहीम के जेल से बाहर आने पर कांग्रेस पार्टी ने सवाल भी खड़े किए थे।

ज्ञात रहे  कि गुरमीत राम रहीम ने इमरजेंसी परोल की मांग की थी। जिसके बाद 30 सितंबर को निर्वाचन आयोग ने 3 शर्तों के साथ परोल को मंजूरी दी थी। परोल की मंजूरी देते समय शर्त लगाई गई थी कि डेरा प्रमुख जेल से बाहर आने के बाद हरियाणा में दौरा नहीं करेगा। वह चुनाव के दौरान किसी भी राजनीतिक गतिविधि में भाग नहीं लेगा और सोशल मीडिया में भी चुनाव से संबंधित किसी गतिविधि में शामिल नहीं होगा।