रायपुर। जिला सहकारी विकास समिति की उप समिति के संयुक्त कार्य समिति (पैक्स) की बैठक अपर कलेक्टर श्री कीर्तिमान सिंह राठौर की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में आयोजित की गई। संयुक्त कार्य समिति के सदस्य सचिव एवं आयुक्त सहकारिता जिला रायपुर एनआर के चन्द्रवंशी के द्वारा बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया गया।
जिले की 12 उप धान उपार्जन केन्द्रों को नई बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियां (पैक्स) के रूप में गठित करने के साथ ही जिन ग्राम पंचायतों में पर्याप्त जल क्षेत्र उपलब्ध है। ऐसे चिन्हित 38 ग्राम पंचायतों में नवीन मत्स्य सहकारी समितियां एवं जिन ग्राम पंचायतों में 200 लीटर से अधिक दुग्ध उत्पादन होता है ऐसे चिन्हित 30 ग्राम पंचायतों में दुग्ध सहकारी समितियां बनाने के लिए संयुक्त कार्य समिति द्वारा निर्णय लिया गया।
बैठक में डीडीएम नाबार्ड के प्रतिनिधि श्री मयूर चौहान, उप संचालक मत्स्य पालन श्री मनोज कुमार पैंकरा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित श्रीमती अपेक्षा ब्यास उपस्थित रहे।