लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के लिए वित्तीय कामकाज से जुड़े ठिकानों पर इजरायल ने हमले की चेतावनी दी है।
इसमें कहा गया कि इन जगहों पर रहने वालों को तुरंत वहां से कहीं और चले जाना चाहिए। यह अलर्ट मिलते ही बेरूत के सैकड़ों निवासी रविवार देर रात अपने घर छोड़कर भागने लगे।
इजरायली चेतावनी के तुरंत बाद धमाकों का आवाज सुन गई और बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में आग की तेज लपटें उठती देखी गईं।
हालांकि, इसके चलते किसी हताहत होने की जानकारी अब तक नहीं मिली है। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि घबराई हुई भीड़ ने बेरूत के कुछ हिस्सों में सड़कों पर जाम लगा दिया।
अधिक संख्या में लोगों के बाहर आने से अफरातफरी का माहौल नजर आया। ये सभी सुरक्षित समझे जाने वाले इलाकों में जाने की कोशिश कर रहे हैं।
इजरायली सेना के प्रवक्ता ने एक्स पर कहा, ‘आईडीएफ हिजबुल्लाह अल-कर्द अल-हसन एसोसिएशन से जुड़े ठिकानों पर हमले करने वाला है।
इसलिए चेतावनी दी जा रही है कि लेबनान के लोग ये जगहें खाली कर दें। अमेरिका भी कहता रहा है कि अल-कर्द अल-हसन संगठन के लोग ईरान समर्थित हिजबुल्लाह के वित्त का प्रबंधन करता है।
पूरे लेबनान में इसकी 30 से अधिक शाखाएं हैं, जिनमें से 15 मध्य बेरूत और उसके उपनगरों के घनी आबादी वाले हिस्सों में हैं।
अब इयरायली सेना का अगला टारगेट यह संगठन बताया जा रहा है, जिसे पूरी तरह तबाह करने का प्लान है।
बहमन अस्पताल के पास हरेत हरिक नगर पालिका पर 2 हमले
इजरायल की वायु सेना ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरीय इलाके में बहमन अस्पताल के पास हरेत हरिक नगर पालिका पर 2 हमले किए।
लेबनानी मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी। न्यूज एजेंसी ने बताया कि बहमन अस्पताल के पास एक आवासीय इमारत पर हमला किया गया। शनिवार को बताया कि बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर 10 इजरायली हवाई हमले हुए, जिसमें कई आवासीय इमारतें नष्ट हो गईं।
बता दें कि इजरायल-हिजबुल्लाह संघर्ष की शुरुआत के बाद से लेबनान पर इजरायली हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या 2,448 तक पहुंच गई है। 11,471 लोग घायल हुए हैं।
लेबनानी मंत्रिपरिषद में आपदा जोखिम प्रबंधन इकाई की ओर से जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। इसमें कहा गया कि पिछले 24 घंटों में लेबनान पर इजरायली हवाई हमलों में 30 लोग मारे गए और 135 अन्य घायल हो गए।
The post हिजबुल्लाह की कमर तोड़ने की योजना; इजरायल बेरूत पर बड़ा हमला करने की तैयारी में है, स्थानीय लोगों को इलाका खाली करने की चेतावनी दी गई है… appeared first on .