Home Uncategorized आज रात खाएं ये चीजें, नए साल पर बढ़ेगा गुडलक, आएगी सम्पन्नता

आज रात खाएं ये चीजें, नए साल पर बढ़ेगा गुडलक, आएगी सम्पन्नता

269
0

नया साल 2019 आने वाला है और ऐसे में हर कोई अपने नए साल को खास बनाना चाहता है. केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में गुडलक के लिए लोग तरह-तरह के तरीके आजमाते हैं. इनमें से एक है 31 दिसंबर की रात पर कुछ ऐसी चीजें खाना जिन्हें गुडलक बढ़ाने वाला माना जाता है. तो आइए जानते हैं इन चीजों के बारे में जो लाते हैं गुडलक…

दाल-

साल की आखिरी रात पर हरी सब्जियां और दालें खाने से गुडलक आता है. दाल को आर्थिक संपन्नता से जोड़कर देखा जाता है क्योंकि ये सिक्कों की तरह गोल होती है और पानी में भिगोए जाने पर फूल जाती हैं. अमेरिका के कुछ हिस्सों में नए साल पर हॉपिन जॉन डिश बनाई जाती है.

केक या सिक्के वाले ब्रेड-

ग्रीस में नए साल पर केक या ब्रेड खाने की परंपरा है. इसे सिक्के के साथ पकाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि जिसे सिक्के वाला केक मिलता है, उसे लकी माना जाता है. इस परंपरा में लोग आर्थिक संपन्नता के लिए केक काटते हैं.

फिश-

कुछ यूरोपीय देशों में नए साल पर 12 बजते ही फिश को खाए जाने का रिवाज है. मछली को भी तरक्की और समृद्धि से जोड़कर देखा जाता है क्योंकि ये एक बार में कई अंडे देती हैं.

अंगूर-

कुछ यूरोपीय देशों और अमेरिका में लोग नए साल पर गुडलक के लिए 12 अंगूर खाते हैं ताकि साल के 12 महीनों में भाग्य का साथ मिलता रहे.