Home देश – विदेश नए साल में इंडियन रेलवे का महिला यात्रियों के लिए तोहफा, अब...

नए साल में इंडियन रेलवे का महिला यात्रियों के लिए तोहफा, अब ट्रेन में खरीद सकेंगी ब्यूटी प्रोडक्ट्स, घर एंव रसोई के समान और फिटनेस उपकरण

205
0

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे नए साल से कुछ चुनिंदा ट्रेनों में महिला यात्रियों को यात्रा के दौरान ब्यूटी प्रोडक्ट्स, घर एंव रसोई के समान और फिटनेस उपकरण की खरीददारी करने का इंतजाम कर रही है। जिसके बाद महिलाओं के लिए अब ट्रेन में ब्यूटी प्रोडक्ट्स और घर के समान ट्रेनों में उपलब्ध हो जाऐंगे।

इस संबंध में एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने बताया कि पश्चिम रेलवे के मुंबई खंड ने एक निजी फर्म को पांच साल के लिए 16 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों के लिए यात्रा के दौरान खरीददारी का ठेका दिया है। जहां इस फर्म के पास घरेलू सामान तथा ब्यूटी प्रोडक्ट्स सहित अन्य वस्तुएं बेचने का लाइसेंस होगा। हालांकि, फर्म को ट्रेनों में कोई खाद्य सामग्री, सिगरेट, गुटखा या शराब बेचने की अनुमति नहीं होगी।

अधिकारी ने कहा कि इन वस्तुओं को सुबह आठ बजे से रात नौ बजे तक ही बेचा जा सकेगा। वर्दी में दो कर्मचारियों पर यह जिम्मेदारी रहेगी। यात्री डेबिट और क्रेडिट कार्ड से सामान खरीद सकते हैं। शुरुआत में, पहले चरण में यह सेवा दो ट्रेनों में शुरू की जाएगी और इसके बाद हर चरण में दो-दो ट्रेनों को जोड़ा जाएगा।

आपको बता दें कि भारतीय रेलवे इस सेवा को 16 मेल और एक्सप्रेस ट्रेन में शुरू करने वाला है। सबसे पहले इसे पश्चिम रेलवे की ट्रेनों में लागू किया जाएगा। जनवरी 2019 से ये सेवा शुरू हो जाएगी। पहले चरण में इसकी 3 ट्रेनों से शुरूआत की जाएगी। इसमें मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस एक ट्रेन है। ये सेल्समैन कैश के अलावा डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट लेंगे। इसके लिए पश्चिम रेलवे ने एचबीएन प्राइवेट कंपनी को 5 साल के लिए 3.66 करोड़ रुपए में ठेका दिया है।