बसपा प्रमुख मायावती ने मध्यप्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए पार्टी ने यह निर्णय लिया है। बता दें मध्यप्रदेश में बसपा के दो और राजस्थान में छह विधायक निर्वाचित हुए हैं।
आज सुबह प्रेस कांफ्रेस के दौरान मायावती ने एक ओर जहां कांग्रेस पार्टी को खरी-खरी सुनाई वहीं समर्थन देने की बात भी कही। उन्होंंने कहा कि आजादी के बाद से ही कांग्रेस पार्टी ने पिछड़ी जाती, जनजाती के विकास के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाया जिसकी वजह से पार्टी का निर्माण किया गया।
बसपा प्रमुख ने भाजपा की हार को पिछड़ी जातियों की अनदेखी करना बहुत बड़ा कारण बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों की वजह से जनता दुखी थी जिसकी वजह से जनता ने कांग्रेस पार्टी को ही मजबूत समझा और वोट दिया है। कांग्रेस पार्टी ने इसका पूरा फायदा उठाया है और पार्टी को 2019 के चुनाव में भी इसका फायदा मिलेगा। हमारी पार्टी ने भाजपा से कड़ा संघर्ष किया है।