Home देश – विदेश SpaceX ने सबसे शक्तिशाली रॉकेट लॉन्च कर रचा इतिहास, 7 मिनट बाद...

SpaceX ने सबसे शक्तिशाली रॉकेट लॉन्च कर रचा इतिहास, 7 मिनट बाद लॉन्च पैड पर सफलतापूर्वक लौटा; देखें VIDEO…

4
0

रविवार को दुनिया के सबसे ताकतवर स्टारशिप रॉकेट ने पांचवीं सफल उड़ान भरी।

इससे पहले इसके चार टेस्ट भी कामयाब रहे हैं। अरबपति कारोबारी एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने इसे मैक्सिको की सीमा के पास टेक्सास से लॉन्च किया।

प्रक्षेपण के दौरान अंतरिक्ष में गए सुपर हेवी बूस्टर को प्रक्षेपण स्थल पर वापस लाकर टॉवर पर उतारा गया। स्पेसएक्स ने सफल प्रक्षेपण के बाद कहा कि यह इंजीनियरिंग इतिहास के लिए एक बड़ा दिन है।

स्पेसएक्स द्वारा लॉन्च किए इस शक्तिशाली स्टारशिप की लंबाई 400 फुट (121 मीटर) है। यह अब तक का सबसे शक्तिशाली रॉकेट है।

इसे मैक्सिको की सीमा के निकट टेक्सास के दक्षिणी सिरे से प्रक्षेपित किया। फ्लाइट 5 नामक यह मिशन भारतीय समयानुसार शाम 5:54 बजे लॉन्च पैड से उड़ा।

उड़ान के लगभग ढाई मिनट बाद सुपर हैवी बूस्टर योजनानुसार स्टारशिप के ऊपरी चरण से अलग हो गया। इसके बाद अलग हुए हिस्से की पृथ्वी के वायुमंडल में दोबारा एंट्री कराकर हिंद महासागर में कंट्रोल्ड लैंडिंग कराई गई।

इस दौरान यान की रफ्तार 26000 किलोमीटर प्रति घंटे थी और तापमान 1430°C तक पहुंच गया था।

वहीं, उड़ान के बाद 6 मिनट और 37 सेकंड पर बूस्टर को वापस उसी पैड पर उतारा जहां से उसने उड़ान भरी थी। यह अपने आप में अद्भुत उपलब्धि है।

इस वीडियो को लाइव स्ट्रीम देखने वाले स्पेसएक्स कर्मचारियों और दुनिया भर के अंतरिक्ष उत्साही लोगों ने जोरदार तालियों से स्वागत किया।

प्रक्षेपण टॉवर पर धातु की विशाल छड़ें लगी थीं, जिन्हें ‘चॉपस्टिक’ कहा जाता है। स्टारशिप में 33 रैप्टर इंजन लगे है। कैलिफोर्निया के हॉथोर्न स्थित स्पेसएक्स मुख्यालय से स्पेसएक्स ने कहा, ‘‘यह इंजीनियरिंग इतिहास के क्षेत्र में एक बड़ा दिन है।’’

स्पेसएक्स ने कहा कि बूस्टर और प्रक्षेपण टॉवर दोनों को अच्छी और स्थिर स्थिति में होना चाहिए, नहीं तो इसका नतीजा पिछले प्रक्षेपण की तरह ही होता।

इस प्रक्षेपण के दौरान अंतरिक्ष में गए सुपर हेवी बूस्टर को प्रक्षेपण स्थल पर वापस लाकर टॉवर पर उतारा गया।

The post SpaceX ने सबसे शक्तिशाली रॉकेट लॉन्च कर रचा इतिहास, 7 मिनट बाद लॉन्च पैड पर सफलतापूर्वक लौटा; देखें VIDEO… appeared first on .