Home छत्तीसगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस ने महिला को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, कर रही...

सिटी कोतवाली पुलिस ने महिला को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, कर रही थी नशीली दावों का व्यापार

3
0

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी
सिटी कोतवाली थाना मनेन्द्रगढ़ के अंर्तगत आने वाले मौहारपारा में नशीली दवाओं का व्यापार करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। महिला के कब्जे से काफी मात्रा में नशीली दवा और इंजेक्शन को जप्त कर लिया गया है पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग सरगुजा रेंज और पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अवैध मादक पदार्थों पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया जा रहा था।

इसी तारतम्य में सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ को मुखबिर से सूचना मिली की मौहारपारा निवासी नाजिया खान अपने घर में अवैध नशीला इजेंक्शन बेचने के लिये रखी हुई थी मुखबिर की सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह को अवगत कराया गया जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगांवकर के निर्देशन मे मनेन्द्रगढ़ एसडीओपी ए. टोप्पो के नेतृत्व मे सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ और विशेष टीम द्वारा वार्ड नंबर 4 मौहारपारा में मुखबिर के बताये अनुसार नाजिया के घर घेराबंदी कर एनडीपीएस एक्ट की प्रवधानो के तहत रेड कार्यवाही किया गई आरोपिया के कब्जे से नशीला इन्जेक्शन 27 एम्पुल आई पी पी एल बुप्रेन्योरफिन इंजेक्शन आई पी 2ML 27 नग फेनिर्मिन मलेट इंजेक्शन आई पी एविल 10ML कुल 18900 रूपये जप्त कर लिया गया।

नशीले इंजेक्शन के संबंध मे कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर आलोक मिंज को बुलाया गया। उन्होंने अपने रिपोर्ट मे एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(सी) के उल्लंघन लेख किया है। उक्त कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से आरोपिया नाजिया खान पिता सलमान खान उम्र 20 वर्ष निवासी मौहारपारा, को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेज दिया गया है सम्पूर्ण कार्यवाही में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुनील तिवारी, उनि रामनरेश गुप्ता, सउनि अभिषेक पाण्डेय,
प्र.आर.इस्ताक खान, पुष्कल सिन्हा, राकेश शर्मा प्रिंस राय, विवेकमणी तिवारी, आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर, भूपेन्द्र,यादव, महिला आरक्षक उषा राजवाडे, शांति बेक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।