Home राजनीति हरियाणा में तोशाम सीट पर बंसीलाल की तीसरी पीढ़ी आमने-सामने

हरियाणा में तोशाम सीट पर बंसीलाल की तीसरी पीढ़ी आमने-सामने

3
0

तोशाम। हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने लगे हैं। राज्य की तोशाम सीट पर वोटों की गिनती चल रही है। यहां बीजेपी की श्रुति चौधरी, कांग्रेस के अनिरूद्ध चौधरी से 8665 वोटों से आगे हैं। श्रुति को 43338 वोट मिले हैं। तोशाम, राज्य की चर्चित सीटों में शामिल है जहां भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कांग्रेस के अनिरुद्ध चौधरी के लिए चुनाव प्रचार किया था। इस सीट पर एक ही राजनीतिक परिवार के दो सदस्य अलग-अलग पार्टियों से चुनाव लड़ रहे हैं। तोशाम सीट से बीजेपी ने पूर्व सीएम बंसीलाल की पोती और किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को टिकट दिया था, जबकि कांग्रेस ने बंसीलाल के पोते श्रुति के चचेरे भाई अनिरुद्ध चौधरी को मैदान में उतारा है। अनिरुद्ध और श्रुति दोनों बंसीलाल की तीसरी पीढ़ी हैं। अब तक बंसीलाल की विरासत को किरण चौधरी ने संभालकर रखा था। वह लगातार पांच बार तोशाम सीट से विधायक रही लेकिन अनिरुद्ध के मैदान में उतरने के बाद इस बार का मुकाबला टक्कर का है।  
बता दें तोशाम वही सीट है जहां पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग कांग्रेस कैंडिडेट अनिरुद्ध चौधरी के लिए चुनाव प्रचार किया था। तोशाम में चुनाव प्रचार के दौरान सहवाग ने कहा था कि मैं अपना फर्ज निभाने यहां आया हूं, हमारे यहां ऐसा होता कि जब बड़ा भाई कोई काम करता है तो सभी को मिलकर उसकी मदद करनी होती है। वहीं सहवाग के तोशाम पहुंचने पर कांग्रेस उम्मीदवार अनिरुद्ध चौधरी ने कहा कि आमतौर पर क्रिकेटर चुनाव प्रचार नहीं करते हैं, लेकिन वीरू हमेशा आते हैं। मुझे कभी बोलने की जरूरत नहीं पड़ती। प्रचार के दौरान सहवाग ने कहा था कि अनिरुद्ध चौधरी ने जनता से जो वादे किए हैं, वो उन्हें जरूर पूरा करेंगे, क्योंकि उनके पास एडमिनिस्ट्रेशन चलाने का अनुभव है। उन्होंने कहा कि मैं तोशाम की जनता को विश्वास दिला सकता हूं कि अगर ये जीतकर आते हैं तो आपको निराश नहीं करेंगे बल्कि खुशियां ही देंगे। बता दें कभी हरियाणा में कांग्रेस की बड़ी नेताओं में गिनी जाने वाली किरण चौधरी हाल ही में बीजेपी में शामिल हो गईं थीं जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया। किरण चौधरी हरियाणा के बड़े जाट चेहरों में शामिल हैं और उन्हें संसद भेजकर बीजेपी ने जाटों को एक संदेश देने की कोशिश की थी। 2019 में तोशाम सीट से कांग्रेस उम्मीदवार किरण चौधरी ने जीत हासिल की थी। किरण ने बीजेपी प्रत्याशी शशि रंजन परमार को 18 हजार से ज्यादा मतों से हराया था।