Home राजनीति हरियाणा में कही बीजेपी का खेल नहीं बिगाड़ दे……..बृजभूषण शरण मामला 

हरियाणा में कही बीजेपी का खेल नहीं बिगाड़ दे……..बृजभूषण शरण मामला 

3
0

चंडीगढ़ । ये हाथ का निशान थप्पड़ का काम करेगा। 5 अक्टूबर को ये थप्पड़ दिल्ली में जाकर लगेगा। पिछले 10 साल में हमारा जो अपमान हुआ है, उसका बदला लेना है। जुलाना सीट से कांग्रेस कैंडिडेट विनेश फोगाट प्रचार के दौरान जीत को लेकर कॉन्फिडेंट दिख रही हैं। बीजेपी ने उनके सामने कैप्टन योगेश बैरागी को उतारा है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर कविता दलाल को कैंडिडेट बनाया है। आईएनएलडी की तरफ से सुरेंद्र लाठर चुनाव लड़ रहे हैं।
हरियाणा में खेल और खिलाड़ी बड़ा सियासी मुद्दा है। बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोपों पर पहलवानों के प्रदर्शन से लेकर पेरिस ओलिंपिक तक हरियाणा के खिलाड़ी चर्चा में रहे। विनेश फोगाट प्रदर्शन का मुख्य चेहरा रहीं। पहले कांग्रेस ने पहलवानों के प्रदर्शन को समर्थन दिया। फिर विनेश को टिकट देकर और बजरंग पूनिया को किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर पहलवानों के मुद्दे को भुनाने की कोशिश की। इससे पहले कांग्रेस लीडर दीपेंद्र हुड्डा हरियाणा को खेलों के लिए मिले कम बजट का मुद्दा संसद में उठा चुके हैं।