Home देश – विदेश रीवा में 12 करोड़ का चावल घोटाला : 3 अधिकारी निलंबित

रीवा में 12 करोड़ का चावल घोटाला : 3 अधिकारी निलंबित

3
0

रीवा ।   रीवा में 12 करोड़ का चावल घोटाला तीन अधिकारी निलंबितरीवा में 12 करोड़ रुपये से अधिक के चावल घोटाले का मामला सामने आया है, जिसके बाद एक अधिकारी और एक मिलर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है। इस मामले में तीन अन्य कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है।घोटाले की जानकारी के अनुसार, लगभग 96 हजार क्विंटल चावल की हेरा-फेरी की गई है। जिस चिट्ठी के आधार पर चावल जमा कराया गया था, वह गलत तरीके से बनाई गई थी, जिसमें एक मिलर की भूमिका भी सामने आई है।रीवा की कलेक्टर प्रतिभा पाल ने इस मामले की जांच के लिए एक दल का गठन किया, जिसमें जिला खाद्य अधिकारी और जिला आपूर्ति निगम के अधिकारी शामिल थे। जांच में डिप्टी सीएम के पूर्व पी.ए. का नाम भी सामने आया है, जिससे पूरे मामले में हड़कंप मच गया है।इस घोटाले का पर्दाफाश करते हुए कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपी गई, जिसमें धान और चावल से जुड़े बड़े घोटाले की जानकारी दी गई। यह खेल लंबे समय से चल रहा था और इसमें कई बड़े नाम शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।वर्तमान में एमपी स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन द्वारा जांच जारी है और जो चावल एफसीआई में जमा होना था, वह अन्य गोदामों में पाया जा रहा है, जिसे जब्त किया जा रहा है।