Home देश – विदेश राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्रकारों को दी बधाई

राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्रकारों को दी बधाई

389
0

आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस है. देश में हर साल 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस (National Press Day) मनाया जाता है. यह दिन प्रेस की आजादी और समाज के प्रति उसकी जिम्मेदारियों का प्रतीक है.राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट के जरिए बधाई दी है. नरेन्द्र मोदी ने मीडिया को ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा कि ‘मीडिया का काम बेजुबानों को जुबान देना है’, ‘राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर मीडिया के मेरे सभी मित्रों को बधाई. मोदी जी ने आगे लिखा एक स्वतंत्र प्रेस एक जीवंत लोकतंत्र की नींव है. हम सभी प्रकारों में प्रेस और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कायम रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. 125 करोड़ भारतीयों की कौशल, ताकत और रचनात्मकता दिखाने के लिए हमारी मीडिया का अधिक से अधिक इस्तेमाल किया जा सकता है.