Home Uncategorized सर्दियों में खुद को स्टाइलिश कैसे रखें ,आइये जानें….

सर्दियों में खुद को स्टाइलिश कैसे रखें ,आइये जानें….

303
0

विंटर्स को स्टाइलिश और फैशनेवल बनाने के लिए मार्केट पूरी तरह तैयार है। बाजार में एक से बढ़कर एक वूलन ड्रेसेस हैं। ये ड्रेसेस न केवल ठंड से बचाएंगी, बल्कि पार्टी, ऑफिस और कॉलेज के लिए भी परफेक्ट हैं।

सर्दियों में फुलबॉडी कपड़े पहनकर स्टाइल से समझौता करने की भी जरूरत नहीं। वूलन स्कर्ट के साथ फैशनेवल वूलन ड्रेस, सिंगल पीस ड्रेस, वूलन ट्यूनिक भी डिजायनर्स ने बाजार में उतारे हैं। इन्हें मिक्स एंड मैच करके पहन सकते हैं। स्टॉकिंग्स और इनर्स के साथ भी इन्हें पहना जा सकता है, जो ठंड भी बचाए और लुक भी बनाए रखेंगे।

गर्ल्स और लेडीज अपनी विंटर वियर में स्टाइल भी चाहती हैं, जो सर्दी से बचाएं और फैशनेवल भी हो। इसलिए फीमेल वूलंस में एंब्रायडरी, सेरोस्की, प्रिंटेड और क्रोशिया वर्क भी आ रहा है। साथ ही कई वैरायटी आ रही हैं, जो कम सर्दी और अधिक सर्दी दोनों में पहने जा सकते हैं। हाफ एंड हाफ, फे दर मिक्स वूलंस की रेंज इस बार मार्केट में हैं। इसे गर्ल्स पसंद भी कर रही हैं।

और भी है कुछ खास
बॉम्बर जैकेट
ये जैकेट 1940 से ही ट्रेंड में है, इन्हें फ्लाइट जैकेट के नाम से भी जाना जाता हैं। मिलिट्री यूनिफॉर्म के रूप में ही ये शुरू से फैशन का पार्ट रही हैं। जो दिखने में बेहद स्टाइलिश लगती हैं।

ब्लेजर
इसका इस्तेमाल आप फॉर्मल या कैजुअल वियर दोनों में कर सकते हैं। अगर इनकी फिटिंग की बात की जाए तो ब्लेजर थोड़े फिटेड होते हैं।

डस्टक कोट
इन कोट को बहुत सी एक्टर पहनती हैं । क्योंकि इन कोटों का फैंब्रिक बहुत ही हल्का होता हैं। जिसमें ज्यादा गर्मी नहीं लगती ।

लैदर जैकेट
अगर आपको स्टाइलिश लुक में रहना पसंद है तो ऐसे में आप लैदर जैकेट जरूर पहने क्योंकि बिना लैदर जैकेट के आप सर्दियों के बारे में सोच भी नहीं सकते ।

पी कोट
ये शॉर्ट वूलन कोट होते हैं। जिसमें बड़े – बड़े बटन होते हैं। जिसे आप अपने विकेशन के दौरान भी पहन सकती हैं।