Home खेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में राहुल द्रविड़ के बेटे हो सकते है...

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में राहुल द्रविड़ के बेटे हो सकते है टीम से बाहर

3
0

भारत के पूर्व कप्तान और 2024 T20 वर्ल्ड कप विजेता हेड कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को तगड़ा झटका लगा है. समित द्रविड़ चोट की वजह से आस्ट्रेलिया के खिलाफ सोमवार से शुरू हो रहे भारत के दो अंडर 19 चार दिवसीय मैचों से बाहर रह सकते हैं. बता दें कि समित द्रविड़ की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है.

समित द्रविड़ घुटने की चोट से जूझ रहे
समित द्रविड़ घुटने की चोट से जूझ रहे है और इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में हैं. समित द्रविड़ का पुडुच्चेरी में भारत की अंडर 19 टीम में डेब्यू तय लग रहा था, लेकिन वह तीन यूथ वनडे मैच नहीं खेल सके. भारत ने सीरीज 3-0 से जीती. मुख्य कोच रिषिकेश कानिटकर ने कहा,‘वह फिलहाल एनसीए में है और घुटने की चोट से उबर रहा है. अभी कुछ कह नहीं सकते. उसका खेलना मुश्किल है.’

11 अक्टूबर को 19 साल के होंगे समित द्रविड़
भारत के पूर्व कप्तान और हेड कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित के पास यह अंडर 19 स्तर पर खेलने का आखिरी मौका है. वह 11 अक्टूबर को 19 साल के हो जाएंगे और आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 भी नहीं खेल सकेंगे. दूसरा चार दिवसीय मैच चेपॉक पर 7 अक्टूबर से खेला जाएगा. समित द्रविड़ दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के अलावा मीडियम पेस बॉलिंग भी करते हैं.

2026 अंडर-19 वर्ल्ड कप में नहीं खेल सकेंगे
अगला अंडर-19 वर्ल्ड कप साल 2026 में जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा. 2026 अंडर-19 वर्ल्ड कप तक समित द्रविड़ की उम्र 20 साल से ज्यादा हो चुकी होगी. समित द्रविड़ इस वजह से 2026 अंडर-19 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे. समित द्रविड़ का जन्म 11 अक्टूबर 2005 को हुआ था. 11 अक्टूबर को समित द्रविड़ अपना 19वां जन्मदिन मनाएंगे.