रायपुर। कल भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है।
जानिए, बीजेपी के ‘संकल्प पत्र 2018’ की खास बातें
1.पत्रकार कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा, महिलाओं को अपने व्यापार शुरू करने के लिए 2 लाख रुपये तक ब्याज मुक्त ऋण
2.छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा, 12वीं तक सभी छात्र-छात्राओं को मुफ्त किताबें और वर्दी दी जाएगी
3.अगले 5 सालों में किसानों को 2 लाख नए पंप कनेक्शन। छत्तीसगढ़ को जैविक खेती के प्रदेश के रूप में विकसित करने हेतु तेजी से प्रयास
4.दलहन और तिलहन किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदी
5.60 साल से अधिक आयु के लघु एवं सीमांत किसानों व भूमिहीन कृषि मजदूरों को 1 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन
6.कक्षा 9वीं में प्रवेश लेने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को निशुल्क साइकिल। मेघावी छात्राओं को यातायात में सुविधा हेतु निशुल्क स्कूटी
7.महिलाओं को व्यापार हेतु 2 लाख एवं स्व-सहायता समूहों को 5 लाख तक ब्याज मुक्त कर्ज
8.पेंशनर्स को 1 हजार रुपए प्रतिमाह चिकित्सा भत्ता
9.ग्रामीण एवं शहरी गरीब परिवारों के लिए पक्का आवास
10.पूरे विश्व में बसे हुए छत्तीसगढ़िया लोगों को एक पटल पर लाने हेतु माइक्रो ब्लोगिंग साइट