जगदलपुर। विधानसभा चुनाव में कुछ दिन शेष रह गए हैं
पहले चरण के मतदान के लिए भाजपा,कांग्रेस और आप के स्टार प्रचारक छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं। कांग्रेस के प्रमुख राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज जगदलपुर पहुंच कर केन्द्र और राज्य सरकार की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री के साथ ही प्रदेश के शिक्षा मंत्री केदार कश्यप पर निशाना साधते हुए कहा कि कहा कि देश के प्रधानमंत्री की डिग्री का पता नही है। केन्द्र की भाजपा सरकार में तीन साल तक शिक्षा मंत्री रहने वाली स्मृति इरानी की डिग्री फर्जी है। इसके अलावा प्रदेश के शिक्षा मंत्री की पत्नी की जगह उनकी साली परीक्षा देते पकड़ी जाती है। जब शिक्षा मंत्री ही शिक्षा का हनन करेगा तो नौजवानों के भविष्य का क्या होगा यह सोचनीय प्रश्न है।
श्री सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश की लगभग 90 हज़ार एकड़ जमीन को या तो पूंजीपतियों ने खरीद लिया है या अधिग्रहित कके उन्हें सौंप दी गई है। यदि भाजपा सरकार चौथी बार सत्ता में आती है तो भू—राजस्व संहिता के तहत इस कानून को लाकर आदिवासियों की जमीन पूंजीपतियों को सौंप सकती है। वोट की चोट से इस बार प्रदेश से भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है।
रणदीप सिंह सुरजेवाला के साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल, राधिका खेड़ा और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ,बस्तर जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा भी उपस्थित थे।