Home खेल 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर राशिद खान ने किया कमाल

17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर राशिद खान ने किया कमाल

5
0

20 सितंबर को अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान का जन्मदिन था. इस खास मौके पर उन्होंने दो बेहद अनमोल तोहफे मिले. सबसे पहले उनकी टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की. अफगानिस्तान ने शारजाह में हुए दूसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 177 रन से हराया और 3 मैचों की वनडे सीरीज पर 2-0 से कब्जा भी किया. दूसरी ओर राशिद खान ने 9 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 5 विकेट चटकाए. वनडे मुकाबले में अपने जन्मदिन पर ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. राशिद खान ने शारजाह में 311 रन को डिफेंड करते हुए टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टियन स्टब्स, एडेन मार्करम, काइल वेरेने और वियन मुल्डर को पवेलियन का रास्ता दिखाया. जन्मदिन पर 5 विकेट का कारनामा करने वाले राशिद साउथ अफ्रीका को तो हराया ही, साथ ही 17 साल बाद उसी देश के दिग्गज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर के रिकॉर्ड को भी तोड़ा. फिलेंडर ने 2007 में अपने जन्मदिन पर वनडे में आयरलैंड के खिलाफ 12 रन देकर 4 विकेट लिए थे. ऐसा करने वाले वो पहले खिलाड़ी बने थे. वहीं इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2010 में अपने जन्मदिन पर 4 विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बने. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 44 रन देकर 4 विकेट लिए थे. राशिद ने दोनों दिग्गजों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और वनडे में जन्मदिन पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

टी20 में सबसे तेज 50 विकेट
1998 में जन्मे राशिद खान अब 26 साल के हो गए हैं. उन्होंने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मुकाबले से ही इंटरनेशनल डेब्यू किया था. इसी साल जिम्बाब्वे के खिलाफ ही उन्होंने टी20 में भी एंट्री की और 3 साल बाद साल 2018 में भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला. अपने 9 साल के करियर में उन्होंने कई रिकॉर्ड्स बनाए. वो सिर्फ 17 साल की उम्र में आईसीसी की वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए थे. ऐसा करने वाले वह सबसे युवा खिलाड़ी हैं. राशिद खान टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने सिर्फ 26 मैच में 50 विकेट चटका दिए थे. इस फॉर्मेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है. ये कारनामा उन्होंने 44 मैचों में कर दिया था.

134 रन पर सिमटी साउथ अफ्रीका
अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 312 रन का टारगेट दिया था. इसका पीछा करने पूरी टीम 134 रन ही सिमट गई. 73 रन के स्कोर पर कप्तान टेम्बा बावुमा के आउट होने के बाद राशिद खान ने 20 साल के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज नांगेलिया खरोटे के साथ गेंदबाजी की कमान संभाली. दोनों ने मिलकर 9 विकेट चटकाए और साउथ अफ्रीका को पूरी तरह पस्त कर दिया. खरोटे ने राशिद का साथ देते हुए 6.2 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर 4 विकेट हासिल किए.