Home देश – विदेश जम्मू कश्मीर में हुए स्नाइपर हमले में एक सप्ताह में तीन...

जम्मू कश्मीर में हुए स्नाइपर हमले में एक सप्ताह में तीन जवान शहीद

202
0

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में इस सप्ताह स्नाइपर हमले में सेना के दो जवान और एक पैरामिलिट्री  जवान  शहीद हो गया है। बीते दिनों हुए स्नाइपर अटैक के बाद अब सुरक्षाबलों और उनकी खुफिया एजेंसियों को यह संदेह है कि घाटी में कुछ हाई स्किल्ड टेररिस्ट स्नाइपर्स एक्टिव हो गये हैं। सूत्रों का कहना है कि स्नाइपर्स आतंकी इतने खतरनाक होते हैं कि बिना नजरों में आए एक ही जगह पर वह काफी समय तक छुपे रह सकते हैं और किसी को मारने के बाद वहीं वापस जा सकते हैं। यह बात घाटी में वीआईपी लोगों के लिए बहुत ही खतरे वाली बात हो सकती है.

शनिवार को श्रीनगर के बाहरी इलाके में ऐसे ही स्नाइपर्स हमले में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारी राजेंद्र प्रसाद शहीद हो गये थे। वहीं नौगाम क्षेत्र के ग्रिड स्टेशन वागुरा में आतंकवादियों द्वारा की गई फायरिंग में सहायक सब-इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद गोली लगने से शहीद हो गये। इस घटना को सुरक्षाबलों ने स्नाइपर की तरह का हमला बताया।