Home व्यापार सुप्रीम कोर्ट ने Vodafone Idea की याचिका खारिज की, शेयर कीमत में...

सुप्रीम कोर्ट ने Vodafone Idea की याचिका खारिज की, शेयर कीमत में भारी गिरावट

7
0

आज सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के एजीआर मामले को लेकर फैसला लिया। कोर्ट ने कंपनी की याचिका को खारिज कर दी। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद वोडा-आइडिया के शेयर में भारी गिरावट आई।

खबर लिखते वक्त वोडाफोन-आइडिया के शेयर 14.73 फीसदी गिरकर 11.00 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गया।

23 जुलाई 2021 को सुप्रीम कोर्ट ने वोडाफोन आइडिया के साथ भारती एयरटेल के एजीआर मामले की याचिका को खारिज कर दिया था। इस याचिका में कंपनी कहा था कि टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने कंपनी के बकाया एजीआर के कैलकुलेशन में गलतियां की है। इस गलतियों में सुधार होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के याचिका को खारिज करने के बाद वोडाफोन आइडिया ने रिव्यू पीटिशन दाखिल किया था। इस रिव्यू पीटिशन को एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है।

बता दें कि दूरसंचार विभाग टेलीकॉम कंपनियों से यूजेज और लाइसेंसिग फीस लेता है। इस फीस को ही एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) कहा जाता है।